धमतरी

जपं नगरी अध्यक्ष बने भाजपा समर्थित प्रत्याशी महेश गोटा
06-Mar-2025 6:50 PM
जपं नगरी अध्यक्ष बने भाजपा समर्थित प्रत्याशी महेश गोटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 6 मार्च। जनपद पंचायत नगरी में भाजपा समर्थित प्रत्याशी महेश गोटा को 15वोट मिले, वहीं कांग्रेस समर्थित मुनेन ध्रुव को 10 वोट मिला। इस तरह जनपद अध्यक्ष पद पर महेश गोटा को 5 वोट से विजय घोषित किया गया। पीठासीन अधिकारी सुश्री प्रीति दुर्गम (अनुविभागीय अधिकारी नगरी) ने महेश गोटा को विजयी घोषित किया गया।


अन्य पोस्ट