धमतरी

चाकूबाजी, नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
05-Mar-2025 2:51 PM
चाकूबाजी, नाबालिग समेत  4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 मार्च।
पुरानी रंजिश में एक युवक पर चाकू से 17 बार वार हुआ। घटना के बाद फरार सभी 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। मुख्य आरोपी  राजबीर सिंग मेहरा उर्फ गिन्नी तुरंत पकड़ाया था, जबकि 4 अन्य आरोपी फरार थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के अलावा साइबर की मदद ली। घटना के तीसरे दिन फरार 4 आरोपियों की और गिरफ्तारी हुई। पकड़े गए आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं।

टीआई राजेश मरई ने बताया कि 1 मार्च को राजकुमार यादव के साथ राजबीर सिंग मेहरा उर्फ गिन्नी, जग्गू उर्फ जागेश यादव, जग्गू का चाचा राजेश यादव व 2 अन्य नाबालिग से विवाद हुआ। पुरानी रंजिश में 2 मार्च की सुबह करीब 9.30 बजे ललित मिश्रा उर्फ गन्नू के साथ बाइक में राजकुमार यादव को लेकर बबलू गुपचुप वाला के घर के सामने नयापारा वार्ड धमतरी पहुंचा। राजकुमार यादव को बाइक से खींचकर उतारा। अपशब्द कहा और हत्या की नीयत से चाकू मारा। गुस्सा इतना ज्यादा था कि 17 वार किए गए। खून से लथपथ राजकुमार जमीन में तड़पता रहा। सूचना पर पुलिस पहुंची और मुख्य आरोपी राजबीर सिंग मेहरा उर्फ गिन्नी को पकड़ा। बाकी 5 आरोपी फरार थे।

आरोपियों से पूछताछ में वारदात स्वीकारा
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी राजबीर सिंग मेहरा उर्फ गिन्नी (19) को 2 मार्च को पुलिस ने पकड़ा। वहीं फरार जागेश उर्फ जग्गू (25) पिता स्व. कुबेर यादव व राजेश यादव उर्फ खुबू  धमतरी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। साथ ही 2 नाबालिग भी शामिल हैं। 

आरोपियों से चाकू, लकड़ी का डंडा, बांस का डंडा जब्त हुआ। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 126 (2), 109 (1), 296, 351(3), 3(5), 190, 191(2), (3) के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। साथ ही दोनों नाबालिगों को जिला किशोर न्याय बोर्ड धमतरी में पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट