धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 मार्च। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों की 4 मार्च को ट्रेनिंग एवं कार्यशाला हुई। इसमें स्कूल एवं सभी सरकारी विभागों आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त करने के लिए 100 गज के दायरे में कोटपा अधिनियम-2003 के उल्लघंन पर प्रतिबंध करने पर जोर दिया गया।
कार्यशाला में सभी सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू मुक्त करना प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा धारा 4 और 6 के उल्लंघन के तहत चालानी कार्रवाई होगी। सभी शासकीय भवनों एवं कार्यालय में तंबाकू मुक्त करने के लिए प्रचार प्रसार एवं स्कूलों कालेजों के 100 गज के दायरे में येलो लाइन अभियान सुनिश्चित करने पर बल दिया।
सीएमएचओ डॉ यूएल कौशिक और जिला नोडल अधिकारी डा. एमए नसीम ने बताया कि जिले में शिक्षण संस्थान को तंबाकू मुक्त बनाएं बनाने के लिए एवं कोटपा अधिनियम को सुचारू रूप से लागू करने के लिए स्टैंड सभी सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों में नोडल अधिकारी नामांकित किया जाना है।
कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग शिक्षा विभाग पॉलिटेक्निक कॉलेज की औद्योगिक प्रशिक्षण,नगर निगम आयुक, राजस्व, कृषि, वाणिज्य, उच्च शिक्षा, पुलिस, जन सूचना विभाग के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग से डीपीसी श्रीकांत चद्राकर, रवि वर्मा, सोशल वर्कर विकास कुमार, डीआई देवांगन, संदीप सूर्यवंशी, भागेश्वर लोधी, तिजेन्द्र साहू आदि मौजूद रहे।