धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 मार्च। जिले में 1 मार्च से समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी शुरू हुई है। 4 दिन में 100 क्विंटल चने की हो चुकी है। किसानों के चने को 5 हजार 650 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद रहे है। इसके लिए जिले में 4 केन्द्र तरसींवा, लोहरसी, कातलबोड़ और रामपुर को बनाए हैं। चना बेचने अब तक 10 हजार 186 किसानों ने ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीयन करा लिया है।
जिले में करीब साढ़े 15 हजार हेक्टेयर रकबे में इस वर्ष चने की खेती हुई है। इसमें से लगभग 11 हजार 171 हेक्टेयर रकबे की चने की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने पंजीयन कराया जा चुका है। मंगलवार को जिला विपणन अधिकारी सुनील सिंह, कृषि विभाग के अधिकारियों ने तरसींवा व रामपुर उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। खरीदी में लगे कर्मचारियों को केन्द्र पर सभी व्यवस्थाएं बेहतर रखने के निर्देश दिए है।
चने बेचने यह दस्तावेज की जरूरत
पंजीयन कराने खेत की ऋण पुस्तिका, आधार नम्बर, बैंक पास बुक और मोबाइल नंबर के साथ आवेदन अपने क्षेत्र की सहकारी समिति में जमा करना होगा। पोर्टल पर पंजीयन के बाद क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा फसल का सत्यापन किया जाएगा। बता दें कि इस वर्ष के लिए शासन द्वारा चना के समर्थन मूल्य 56 रुपए 50 पैसा प्रति किलो के मान से 5 हजार 650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। वहीं जिले में चना खरीदी 4 केंद्र हैं, जबकि 4 नए केन्द्रों के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इनमें नगरी, मगरलोड, धमतरी और छाती शामिल हैं।
साढ़े 15 हजार हेक्टेयर रकबे में चने की फसल
जिले में इस वर्ष करीब साढ़े 15 हजार हेक्टेयर रकबे में चना की फसल लगाई गई है। धमतरी विकासखंड में ही 6 हजार 378 हेक्टेयर में किसानों ने चना की खेती की है। कुरूद में 5 हजार 875 हेक्टेयर में, मगरलोड विकासखंड में लगभग 2500 हेक्टेयर और नगरी विकासखंड में 726 हेक्टेयर रकबे में चने की खेती हुई है। ऐसे में उपजाएं गए चने की समर्थन मूल्य पर खऱीदी से किसानों को अच्छा फ़ायदा होने की उम्मीद है।