धमतरी

नपं नगरी में शपथ ग्रहण समारोह
04-Mar-2025 8:49 PM
नपं नगरी में शपथ ग्रहण समारोह

अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा सहित पार्षदों ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 4 मार्च। नगर पंचायत नगरी में आज अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा सहित सभी 15 पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम में धमतरी नगर निगम के महापौर जगदीश रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने की। विशेष अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद, सिहावा विधानसभा के विधायक अंबिका मरकाम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री एवं पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, पूर्व विधायक अशोक सोम, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय नाहटा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नंद यादव उपस्थित रहे। अध्यक्ष एवं पार्षदों को नगरी अनुभागीय अधिकारी राजस्व  प्रीति दुर्गम ने शपथ दिलाई।

इस दौरान नगर पंचायत नगरी के पार्षद राजा पवार, देवचरण ध्रुव, मिकी गुप्ता,नरेश पटेल, विनीता कोठारी, विकास बोहरा, चेलेश्वरी लखन साहू,  टुकेश्वरी साहू,  अलका साव, डागेश्वरी योगेश साहू, अश्वनी निषाद, अंबिका ध्रुव, यशकरण पटेल,शंकर लाल देव एवं हरीश साहू ने शपथ ग्रहण किया।

शपथ ग्रहण के पूर्व बलजीत छाबड़ा ने चुरियाराड़ीही में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ट्रैक्टर रैली के साथ शहीद स्मारक पहुंचे, वहां पर वीर शहीदों को माल्यार्पण कर बजरंग चौक नगरी पहुंचकर बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही बजरंग चौक में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा एवं रामू रोहरा को केला से तौला गया।

इसके पश्चात नगर पंचायत में पहुंचकर शपथ ग्रहण किया। पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षदों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान काफी संख्या में नगरवासी व पत्रकार उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट