धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 मार्च। छत्तीसगढ़ के आम बजट में धमतरी की कई अहम और पुरानी जरूरतों को शामिल किया गया है।
महापौर रामू रोहरा ने मीडिया को बताया कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किए गए बजट में धमतरी की कई अहम सडक़ों को तरक्की के मंसूबे में शामिल किया गया है, जिससे शहर की बुनियादी ढांचे को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि सिहावा चौक से दानीटोला नहर नाका चौक तक, रत्नाबांधा चौक से मुजगहन तक, आंबेडकर चौक से रुद्री तक फोरलेन रोड, एनएच 30 से हरफतराई रोड के अलावा कांटा तालाब में चौपाटी बनेगा। इन मंसूबों को बजट में स्वीकृति मिली है, जिससे शहर में 110 करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट होगा।
रायपुर से बस्तर को जोडऩे वाले धमतरी में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है। गंगरेल में सालाना 4 से 5 लाख पर्यटक पहुंचते हैं। यह मार्ग ट्रैफिक के नजरिए से खतरनाक सडक़ है। लगातार सडक़ हादसों में मौत भी हो रही। संभावना है कि सडक़ों के चौड़ीकरण से धमतरी के ट्रैफिक को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। शहर के लोग धूल के गुबार और ट्रैफिक से राहत पा सकेंगे। इसके अलावा, हादसों में कमी आएगी और कारोबार में तरक्की होगी।
यातायात होगा आसान, धूल से मिलेगी निजात
इन सडक़ों के मुकम्मल होने से धमतरी के ट्रैफिक निज़ाम को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। शहर के लोग धूल की गुबार और ट्रैफिक से राहत पा सकेंगे। इसके अलावा, हादसों में कमी आएगी और कारोबार में तरक्की होगी। रामू रोहरा ने इस तारीख फैसले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का शुक्रिया अदा किया है।
आमदी और भखारा में बनेगा कॉलेज भवन
भखारा-भठेली में लाइवलीहुड कॉलेज के लिए भवन निर्माण करने 1 करोड़ का व्यय संभावित है। साथ ही 4 करोड़ का प्रावधान नवीन मद के रुप में शामिल किया है। आईटीआई संस्थान कोर्रा में भवन का निर्माण होगा। शासकीय महाविद्यालय कुरूद में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण व शासकीय महाविद्यालय आमदी में भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ का प्रावधान है।
इन सडक़ों में बनेंगे पुल-पुलिया
बजट के मुताबिक धमतरी के राजनांदगांव, गुंडरदेही, धमतरी, नगरी, सिहावा, बोराई मार्ग 98 किमी में क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नया पुल का निर्माण होगा। सडक़ मजबूती करण 37.30 करोड़ से करने बजट में शामिल किया है। 18.50 किमी लंबाई धमतरी के गंगरेल, कुकरेल मार्ग का चौड़ीकरण व मजबूती करण व पुल-पुलिया समेत फोरलेन का काम 17.30 करोड़ से होगा। मेघा, सिंगपुर, दुगली मार्ग के पुल-पुलिया सहित चौड़ीकरण एवं मजबूती करण काम 24 किमी, भूमका, बेलरगांव, कसपुर, सीतानदी मार्ग चौड़ीकरण व मजबूती करण निर्माण व पुल पुलिया का काम, कुरूद, चर्रा, छाती, उड़ेना, झिरिया, कंडेल, भोथली, संबलपुर 20 किमी में चौड़ीकरण व मजबूती कारण व पुल पुलिया 17.30 करोड़, झुरानवागांव से जोरातराई पहुंच मार्ग 8 किमी के लिए 13.30 करोड़, चरमुडिय़ा, गोबरा, सिवनी-सिर्री जंक्शन 10 किमी चौड़ीकरण व मजबूती करण के लिए 22.30 करोड़ का प्रावधान है। दुधावा-बिरगुड़ी मार्ग बनाने 11.65 करोड़, रीवागहन-कुर्रा मार्ग के लिए 2 करोड़, भखारा से सिलघट मार्ग के लिए 6 करोड़, सेमरा से सिवनी बाजार मार्ग का चौड़ीकरण व मजबूती करण के लिए 2 करोड़, नगरी से कोकड़ी मार्ग निर्माण 4.50 करोड़, दर्रा-खुसरेंगा नयापारा मार्ग 9.30 करोड़, दरबा कोटगांव-ढेठा मार्ग 9 करोड़, जोरातराई-सी से इर्रा पहुंच मार्ग 3 करोड़, मेघा से खैरझिटी मार्ग 4 करोड़ चौड़ीकरण व मजबूती करण एवं कुर्रा से चरोटा मार्ग 6 करोड़ का बजट में शामिल है।
बजट में इन कामों को सरकार ने किया शामिल
अंबेडकर चौक से रुद्री तक 5 किमी, 30 करोड़। सिहावा चौक से नहर नाका चौक तक, 27.30 करोड़। रत्नाबांधा से मुजगहन तक, 22.30 करोड़। नेशनल हाईवे-30 से हरफतराई तक सडक़ चौड़ीकरण, 30 करोड़। मगरलोड के बड़ी करेली में नवीन विश्राम गृह 3.50 करोड़ से बनेगा। धमतरी के रत्नाबांधा रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस नया बनाने 2.20 करोड़। परेवाडीह-चचौद में पैरी नदी पर बड़ा पुल निर्माण 2 करोड़। चिखली-मुनईकेरा मार्ग में महानदी पर बड़ा पुल एवं पहुंच मार्ग 2 करोड़। बागोडार (जोगीडीह) से सिरौदखुर्द के सातधार नाला पर बड़ा पुल व पहुंच मार्ग निर्माण 2 करोड़। मगरलोड के बड़े मुड़ा नाला में मध्यम पुल निर्माण 2 करोड़। नगरी-जबर्रा मार्ग पर काजल नदी पर बड़ा पुल का निर्माण 9.10 करोड़। खरका से हसोदा मार्ग सोंढूर नदी पर बड़ा पुल निर्माण 8.75 करोड़।