धमतरी

न्यूजीलैंड-भारत मैच में सट्टा खेलाते 2 गिरफ्तार, नगदी, 2 मोबाइल जब्त
04-Mar-2025 3:59 PM
न्यूजीलैंड-भारत मैच में सट्टा खेलाते 2 गिरफ्तार, नगदी, 2 मोबाइल जब्त

धमतरी, 4 मार्च। न्यूजीलैंड व भारत क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलाने वाले 2 सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों सटोरियों से नगद 4100 रुपए, 20 हजार कीमती 2 मोबाइल मिलाकर 24 हजार 100 रुपए का सामान व पेन समेत लेखन सामाग्री जब्त हुआ है। दोनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 7 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे ने बताया कि तेलीनसत्ती बाइपास के पास न्यूजीलैंड व भारत क्रिकेट मैच में ऑनलाइन क्रिकेट मैच में हार-जीत का दांव लगवाकर ऑनलाइन सट्टा खेलाते पकड़ा।  पकड़ाए गए सटोरियों में शेख जावेद (39)  रिसाईपारा व मनोहर गुप्ता (50) बनिया पारा शामिल हैं। दोनों सटोरियों को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट