धमतरी

विधायक अंबिका मरकाम ने पटेल समाज भवन निर्माण का दिया आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 मार्च। सप्तऋषियों की पावन धरा महानदी उदगम स्थल कर्णेश्वर महादेव मंदिर देऊरपारा सिहावा में एक मार्च को एक दिवसीय वार्षिक महाअधिवेशन का आयोजन किया गया। इस वार्षिक महाअधिवेशन का शुभारंभ सर्वप्रथम कोसरिया मरार पटेल समाज की ईष्ट देवी मां शाकंभरी की छायाचित्र की विधिवत पूजा-अर्चना कर किया गया। पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।
समाज के वरिष्ठजनों व अतिथियों के हाथों समाज प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इसके पूर्व समाज के छोटे छोटे बालिकाओं के द्वारा स्वागत गीत व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया । महाधिवेशन में समाजजनों के द्वारा समाज की एकता व अपनी परंपरा और संकृति को बनाए रखने के लिए विचार व्यक्त कर समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया तथा सामाजिक गतिविधि पर विस्तार से चर्चा की गई।
पटेल समाज के द्वारा आयोजित महा अधिवेशन में सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम भी शामिल होने पहुंची। जहां सभा को संबोधित करते हुए अंबिका मरकाम ने कहा कि संगठित समाज ही सशक्त समाज है आज हमे समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें आर्थिक रूप से मजबूत होना जरूरी है। वर्तमान स्थिति देखा जाए तो हम अपने परंपरागत व्यवसाय से भटक गए हैं। हम अपने व्यवसाय से भी अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत कर एक अच्छे जीवन जी सकते हैं। उन्होंने बेटी के साथ साथ बेटा को भी एक अच्छे शिक्षा देने की बात कही। सभी अतिथियों द्वारा पटेल समाज के उत्थान व स्वास्थ्य, कृषि,व शिक्षा के क्षेत्र में विशेष पहल कर हर बेटी व बेटा को आगे बढ़ाने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमरसिंह पटेल प्रदेश संरक्षक ने भी समाज को संबोधित करते हुए समाज हमेशा एक जुट रहने की बात अपने परंपरा व संस्कृति को बचाए रखने की बात कही।
इस कार्यक्रम मुख्य रूप से सुनील पटेल प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज, खेलु राम पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष,दुलेश पटेल प्रदेश महामंत्री, सियाराम पटेल प्रदेश महामंत्री, कुबेर पटेल प्रदेश महामंत्री,तेज राम पटेल कार्यकारणी अध्यक्ष प्रदेश कोसरिया मरार पटेल समाज, सोमनाथ पटेल राजिम राज संयोजक, विनोद पटेल संरक्षक राजिम राज, इस कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि के रुप में बलजीत छाबड़ाअध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, नवनिर्वाचित पार्षद आसकरण पटेल, पार्षद अश्वनी निषाद, पार्षद देवचरण ध्रुव, पार्षद नरेश पटेल,जानू तिवारी, सचिन भंसाली महामंत्री ब्लाक कांग्रेस, महेंद्र पांडेय मिडिया प्रभारी ब्लाक कांग्रेस नगरी,कोसरिया मरार पटेल समाज राजा लतखोर पटेल,खुटैत नारायण पटेल,कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावा राज अध्यक्ष कन्हैयालाल कौशल, उपाध्यक्ष मोतीलाल पटेल, निर्णायक मंडल हरिदेव पटेल, निर्णायक मंडल झाड़ू राम पटेल, सिहावा राज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सियाशरण पटेल,कोसरिया मरार पटेल समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश मिडिया प्रभारी राजू पटेल, सिहावा राज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती कामिनी पटेल, कुंजलाल पटेल न्याय पंच मारागांव,बेदन पटेल कार्यकारणी सदस्य नरेशचन्द्र देव नाग वनपरिक्षेत्र अधिकारी सिहावा, स्थानीय पत्रकारो के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस मौके पर ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम लाल पटेल सांकरा क्षेत्र,अघनू राम नगरी क्षेत्र, शिवनाथ पटेल फरसिया क्षेत्र, संतोष पटेल सिहावा क्षेत्र,दिलीप पटेल बेलरगांव क्षेत्र,मानिक पटेल घठुला क्षेत्र,लकेश पटेल सिहावा क्षेत्र,सुनाराम पटेल गोविंदपुर क्षेत्र, बृजलाल पटेल मारागांव क्षेत्र,धनेश्वर पटेल घुटकेल क्षेत्र, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सांकरा क्षेत्र खिलावन पटेल, प्रभाकर पटेल सिहावा क्षेत्र, परमेश्वर पटेल मारागांव क्षेत्र, नकुल पटेल घठुला क्षेत्र, टिकेश्वर पटेल बेलरगांव क्षेत्र सहित पटेल समाज के वरिष्ठजन व महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, सहित सिहावा राज पटेल समाज के समाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।