धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 मार्च। शिक्षा सत्र 2025-26 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा 2 मार्च को हुई। जिले के एकमात्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में 60 सीटें हैं, जिसके लिए धमतरी के चारों ब्लाक से 1223 छात्रों ने पंजीयन कराया था। 5 केंद्रों में परीक्षा हुई, जिसमें 1024 उपस्थित व 199 छात्र-छात्रा अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई।
परीक्षा में कुल 100 साल पूछे गए थे। निगेटिव मार्किंग नहीं था। छत्तीसगढ़ से संबंधित 5 सवाल पूछे गए। जिनमें छत्तीसगढ़ शब्द पताल का हिन्दी अर्थ, जवाब में प्याज, टमाटर, जमीन, भिंडी। छत्तीसगढ़ी के गुरतुर शब्द का हिन्दी अर्थ, जवाब में- खट्टा, तीखा, कड़वा, मीठा। मुहावरा आंखी उघरना का अर्थ- जन्म लेना, सत्य को जानना, आंख में बीमारी होना, आंख आना। छत्तीसगढ़ी में सफेद को कहेंगे- उजला, उजियारा, कजल, धवल जैसे सवाल पूछे गए थे।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त विमल साहू ने बताया कि एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में चयनित बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। 60 सीट आरक्षित यहां। इसके लिए 1223 छात्रों ने परीक्षा दिलाई है। 15 दिन के भीतर परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में 5वीं स्तर के सवाल पूछे गए थे। मानसिक योग्यता, अंक गणित, अंग्रेजी, हिन्दी, छत्तीसगढ़ी से संबंधित कुल 100 सवाल पूछे गए थे। नगरी से परीक्षा दिलाने पहुंची छात्रा अनुराधा मरकाम, गनेशी मरकाम ने बताया कि परीक्षा में 100 सवाल पूछे गए थे। सभी सवालों के जवाब दिए हैं। मानसिक योग्यता के सवालों ने उलझाया। गणित के सवाल भी थोड़े कठिन लगे।