धमतरी
10 हितग्राहियों के निक्षय मित्र बन राज्यपाल ने दिए 50 हजार
03-Mar-2025 3:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 मार्च। राज्यपाल रमेन डेका ने धमतरी के 10 हितग्राहियों को निक्षय मित्र बनकर अतिरिक्त पोषण आहार के लिए 50 हजार स्वेच्छानुदान दिया है।
सीएमएचओ डॉ. यूएल कौशिक ने बताया कि प्रति माह 500 रुपए के मान से 10 हितग्राहियों को 50 हजार स्वेच्छानुदान मद से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृति दी गई है। इन हितग्राहियों में नगरी के पटौदी निवासी गोकुल प्रसाद, नगरी की यामिनी नेताम, दयाराम यादव, मनीषा सेन, भीषम ध्रुव, विवेकानंद साहू, कुरूद के महेंद्र कोर्राम, तजेश्वरी साहू, दीपक कोर्राम और धमतरी की धनेश्वरी पटेल शामिल हैं।
राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका के हाथों 50 हजार की राशि सीएमएचओ डॉ. यूएल कौशिक ने प्राप्त की। राज्यपाल ने कहा कि जो राशि दी जा रही है, उससे टीबी के मरीजों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे