धमतरी

स्मृति नेताम बनीं डोंगरडुला सरपंच
03-Mar-2025 2:47 PM
स्मृति नेताम बनीं डोंगरडुला सरपंच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 3 मार्च। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत डोंगरडुला अनुसूचित जनजाति  महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने पर पांच महिला प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जहां पर गांव के दिग्गज प्रत्याशियों को  हराकर कम उम्र  के स्मृति हीरामन नेताम ने ऐतिहासिक बहुमत प्राप्त कर जीत हासिल किया।  ग्रामीणों ने  स्मृति हीरामन नेताम के ऊपर भरोसा जताकर डोंगरडुला का सरपंच (मुखिया) बनाया है। स्मृति हीरामन नेताम की जीत पर राजू कावड़े, नंद कुमार साहू, झामिन साहू, गुंजा साहू, नंदू साहू, संतोष चौहान, त्रिभुवन, उषा साहू, सुरेन्द्र साहू, खेलन ध्रुव लक्ष्मीनाथ ने बधाई शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट