धमतरी

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट जिला एसोसिएशन गठित
02-Mar-2025 10:53 PM
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट जिला एसोसिएशन गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 2 मार्च।
धमतरी जिले के चारों विकासखंडों के करीब 40 निजी स्कूल संचालकों की बैठक हुई। जिसमें विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि अपनी समस्याओं का निराकरण करने एकजुट होना होगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन धमतरी जिला का गठन किया गया।

कुरूद के एक निजी स्कूल में हुई बैठक में प्राइवेट स्कूलों को होने वाली समस्याओं का निराकरण करने एवं शासकीय योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन को सुचारु रूप से संचालन हेतु विस्तृत चर्चा हुई। अंत में यही तय हुआ कि एकला चलो से काम नहीं बनेगा, एक होकर ही समस्याओं का हल ढूंढा जा सकता है। इसी आधार पर नवीन संगठन का गठन हुआ, जिसमें धमतरी जिले के चारों विकासखंडों में संचालित निजी स्कूलों को जोडक़र छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन बनाया गया है।  संरक्षक के रूप में विधायक अजय चंद्राकर का नाम सर्वसम्मति से तय किया गया। उपस्थित संचालकों द्वारा आगामी दिनों में संगठन में विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन कर छात्र एवं विद्यालय हित हेतु कार्य करने विस्तृत योजना बनाई गई।

इस दौरान विश्वनाथ चंद्राकर, गोविंद मगर, मनोज चंद्राकर, दीपक अग्रवाल, विजय केला, महेश, शिल्पा केला, जितेंद्र साहू, सुचित बागे, तामेंद्र कुमार, रुबीना खान, वनिता मगर, कमलनारायण यादव, आदित्य शुक्ला, रमेश साहू, लोकनाथ साहू, मीनाराम साहू, श्री मारकंडे आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट