धमतरी

कांग्रेसियों ने जलाया केंद्र सरकार व ईडी का पुतला, पुलिस से झूमा झटकी
02-Mar-2025 3:06 PM
कांग्रेसियों ने जलाया केंद्र सरकार व ईडी का पुतला, पुलिस से झूमा झटकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 मार्च।
रायपुर में कांग्रेस दफ्तर में ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसियों ने 1 मार्च को केन्द्र सरकार और ईडी का पुतला जलाया।
शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे कांग्रेसियों ने नारेबाजी कर राजीव भवन से निकले। गांधी मैदान में पहुंचकर प्रदर्शन किया। फिर केन्द्र सरकार व ईडी का पुतला एसडीएम कार्यालय के पास जला दिया। पुतला को छीनने टीआई राजेश मरई समेत पुलिस जवानों ने खूब मशक्कत की।

विधायक ओंकार साहू ने कहा कि ईडी ने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री से जो सवाल किया, उससे साफ था कि उनकी मंशा कांग्रेस पदाधिकारी को प्रताडि़त करना है। कांग्रेस भवन निर्माण से संबंधित ईडी के सवालों का जवाब देने गए थे, फिर उनके व्यक्तिगत, पारिवारिक संपत्ति का ब्यौरा क्यों मांगा गया। ईडी को राजनैतिक दल के कार्यक्रमों के खर्चों एवं पार्टी दफ्तर के निर्माण का ब्यौरा जानने का इतना ही शौक है, तो सिर्फ कांग्रेस का ही क्यों, वह भाजपा के भी खर्चों की पड़ताल किया जाए। 

जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व महापौर विजय देवांगन ने सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। उनके नेताओं के खिलाफ उनके पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ परेशान करने यह कार्रवाई की जा रही है। पूर्व मंत्री कवासी लखमा को भी जेल में डाल दिया है। उनके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

प्रदर्शनकारियों में कविता बाबर, राजेश ठाकुर, आकाश गोलछा, डीहूराम साहू, नरेन्द्र सोनवानी, हितेश गंगवीर, रामनाथ यादव, योगेश लाल, दीपक सोनकर, गीतराम सिन्हा, गौतम वाधवानी, नमन बंजारे, विशु देवांगन, राजेश पांडेय, प्रतिमा कोसरे, राकेश मौर्य, तोगु गुरूपंच, भागी निषाद, विक्रांत पवार, विक्रांत शर्मा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट