धमतरी

आध्यात्मिक शिव संदेश रैली निकाली
02-Mar-2025 2:49 PM
आध्यात्मिक शिव संदेश रैली निकाली

सिहावा विधायक ने रैली को झंडी दिखाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 मार्च।
महाशिवरात्रि पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी के तत्वाधान में विशाल कार रैली व कलश यात्रा निकाली गई। सुबह सत्र में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन के मार्गदर्शन में परमपिता शिव परमात्मा का संदेश देने के लिए विशाल कार रैली व कलश यात्रा को सिहावा विधायक  अंबिका मरकाम ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन,अंबिका मरकाम, भानेंद्र ठाकुर तथा संस्था के सैकड़ों की संख्या में भाई-बहन शामिल हुए ।

यह विशाल शोभायात्रा ब्रह्माकुमारीज केंद्र से निकलकर नगरी नगर के गली चौराहों में शिव दर्शन झांकी,नृत्य व गीतों को गुंजित करते हुए नगर का भ्रमण किया। जो कि विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। रैली समाप्ति के पश्चात ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी में शिव झंडा वंदन कर मंचीय कार्यक्रम का आगाज किया गया।  कार्यक्रम में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी इंचार्ज जिला धमतरी, ब्रह्माकुमारी भावना बहन तथा नगर पंचायत नगरी के नव निर्वाचित अध्यक्ष  बलजीत छाबड़ा, प्रेमलता नागवंशी (जनपद सदस्य) श्रीमती दुर्गेश नंदनी साहू (जनपद सदस्य), श्रीमती चेलेश्वरी साहू पार्षद, श्रीमती विनीता कोठारी पार्षद, श्रीमती डाकेश्वरी साहू  पार्षद,  राजा पवार पार्षद  सहित बड़ी संख्या में भाई बहन ने  शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत परमपिता शिव की याद में दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा ब्रह्मकुमारी बहनों ने अतिथियों का स्वागत सत्कार कर ईश्वरीय प्रतीक चिन्ह भेंट की। तत्पश्चात  राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने सभा को संबोधित करते हुए 89 वीं शिव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की । तथा शिवरात्रि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा जिस प्रकार सूर्य के आने आते ही धरती का अंधकार खत्म हो जाता है उसी प्रकार शिव परमात्मा का धरती पर अवतरण होते ही हमारे जीवन का अज्ञान रूपी अंधकार खत्म हो जाता है तथा हम सुख, शांति, प्रेम, आनंद, खुशी, सद्भावना तथा सहयोग की भावना से भरपूर हो जाते हैं परमात्मा को याद करने से हमारा मन शांत होकर प्रेम से भर जाता है जिस प्रकार मंदिर में तांबे के घड़े से शिवलिंग पर पानी बूंद बूंद करके टपकता है उसी प्रकार परमात्मा हमें रोज ज्ञान का स्नान कराते हैं जिससे हमारा अज्ञानता से जागरण होता है। 

इस अवसर पर  नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा  ने सभी को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी और आभार व्यक्त करते हुए कहा आज के युवा पीढ़ी अपने सदमार्ग से भटक गए हैं जो की चिंतनीय विषय है उनको अपनी शक्तियों को अच्छे कार्यों में लगाना होगा ताकि हमारा देश सशक्त बन सके। ब्रह्माकुमारी बहने द्वारा जो जनकल्याणकारी कार्य किये जा रहे हैं वह वास्तव में प्रशंसनीय है और इस कार्य में मैं सदैव सहयोगी रहूंगा । उसके बाद श्रीमती दुर्गेश नंदिनी साहू ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा जो ज्ञान दिया जाता है यदि हम अपने जीवन में उनका धारण कर ले तो हमारा जीवन दिव्य बन जाएगा। फिर सभी अतिथियों ने बारी-बारी से महाशिवरात्रि पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
 


अन्य पोस्ट