धमतरी

विधायक अजय चन्द्राकर से मिले नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि, लिया आशीर्वाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 मार्च। एक दशक बाद फिर से जनादेश प्राप्त कर नगर सत्ता में लौटने वाली नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर 8 मार्च को अपने आधा दर्जन पार्षदों के साथ शपथ ग्रहण कर अपनी दूसरी पारी का आगाज करेंगी। इसके पहले विधायक अजय चन्द्राकर से मिल नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने उनसे आशीर्वाद लिया।
रविवार सुबह नगर पंचायत कुरुद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर अपने भाजपा पार्षद महेन्द्र गायकवाड़, मिथलेश बैस, सितेश सिन्हा, रवि मानिकपुरी, कविता चन्द्राकर, राजकुमारी ध्रुव को लेकर राजधानी में स्थित पूर्व मंत्री बंगला पहुंची। जहां विधायक अजय चन्द्राकर को 8 मार्च को अपने शपथग्रहण में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने का आमंत्रण सौंपा।
इस मुलाकात में पीआईसी गठन से लेकर परिषद की भावी कार्ययोजना को लेकर भी मंत्रणा हुईं। जनसेवक की बातों से प्रसन्न ज्योति ने कहा कि हमारे पास अजय चन्द्राकर जैसा ब्रम्हास्त्र है तो किस बात की चिंता। पार्षद से लेकर पार्लियामेंट तक हमारे लोग बैठे हैं, ऐसे में हमें काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
विधायक जी का मार्गदर्शन लेकर नगर को फिर से संवारने का काम किया जाएगा। युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से निकालने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। नगर विकास के लिए विपक्ष से सहयोग लेकर काम किया जाएगा।
बताया गया है कि 8 मार्च को ही नगर पंचायत भखारा भठेली में भी शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। एक घंटे के अंतराल में होने वाले इन दोनों कार्यक्रम की रौनक पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ही होंगे। यहां की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति हरख जैन और उनके एक दर्जन पार्षद भी शपथग्रहण के पहले और बाद में भी अपने नेता से आशीर्वाद चाहेंगे। बहरहाल, दोनों निकाय में इसको लेकर तैयारियां की जा रही है।