धमतरी

ध्रुव गोंड समाज के स्नेह मिलन समारोह में शामिल सिहावा विधायक अंबिका
01-Mar-2025 3:53 PM
ध्रुव गोंड समाज के स्नेह मिलन समारोह में शामिल  सिहावा विधायक  अंबिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 1 मार्च। महाशिवरात्रि पर ग्राम सेमरा में ध्रुव गोंड समाज के तत्वावधान में स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस  अवसर पर समाज के आराध्य देव भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई एवं समाज की एकता और समृद्धि पर विचार-विमर्श हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष रोहित नेताम ने की । जबकि विशेष अतिथि नवनिर्वाचित जनपद सदस्य हनीफ अली, नवनिर्वाचित सरपंच कविता ध्रुव, पूर्व सरपंच श्रवण ध्रुव, संतराम मरकाम, टीकम गंगेश, भानेन्द्र ठाकुर, भूषण साहू, विनय देवांगन, हेमंत देवांगन, खेमराज सेन, पप्पू देवांगन, पवन यादव समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं समाज के सम्मानित सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

विधायक अंबिका मरकाम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संगठित समाज ही सशक्त समाज होता है। उन्होंने कहा कि आज का युग तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है, और हमें भी इस प्रवाह में कदम से कदम मिलाकर आगे बढऩा होगा। शिक्षा, स्वावलंबन और संगठन ही हमारे समाज की शक्ति हैं। समाज के उत्थान के लिए हमें अपने बच्चों को शिक्षित करने, स्वरोजगार को अपनाने और सामाजिक एकता को बनाए रखने की आवश्यकता है।

उन्होंने समाज को प्रोत्साहित करते हुए आगे कहा कि ध्रुव गोंड समाज की गौरवशाली परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर हमें एकजुट होकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा देती है। हमें अपने युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में आगे लाना होगा, ताकि समाज सभी क्षेत्रों में नेतृत्व कर सके। सरकार समाज के विकास हेतु संकल्पबद्ध है, और मैं सदैव समाज की उन्नति के लिए तत्पर रहूंगी।

सामाजिक एकता एवं विकास पर विचार-विमर्श

इस स्नेह मिलन समारोह में समाज के समस्त वर्गों की सक्रिय उपस्थिति रही। वक्ताओं ने समाज की शिक्षा, रोजगार, संस्कृति, महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे। सभी ने एकमत से इस बात पर जोर दिया कि समाज को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और युवाओं को स्वावलंबन की ओर अग्रसर करना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में विधायक अंबिका मरकाम ने समाज द्वारा दिए गए आमंत्रण एवं स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि विकास की दिशा में समाज की हर संभव सहायता की जाएगी।


अन्य पोस्ट