धमतरी

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर लगी विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, चारों ब्लाक से पहुंची टीम
01-Mar-2025 2:14 PM
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर लगी विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, चारों ब्लाक से पहुंची टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
धमतरी, 1 मार्च।
  पीएमश्री शासकीय उमावि बठेना में जिला स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन 28 फरवरी को हुआ। जिले के शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्रा शामिल होकर प्रदर्शनी लगाए। जिसमें 6वीं से 8वीं जूनियर व कक्षा 9वीं से 12वी सीनियर छात्र-छात्रा शामिल हुए। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ।

विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान पर आधारित पोस्टर मेकिंग या चित्रकारी, वीडियो बनाना, विज्ञान किट बनाना, विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी छात्रों ने लगाई। चारों ब्लॉक धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड से टीम पहुंची थी। करीब 200 से अधिक छात्र-छात्रा शामिल हुए। छात्रों ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में स्मार्ट डस्टबिन बनाया। डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल के जीवन नेताम व यश साहू ने सेंसर युक्त स्मार्ट डस्टबीन बनाया।

उन्होंने बताया कि सेंसर के सामने हाथ रखने पर डस्टबिन ऑटोमेटिक खुल जाएगा। कचरा डालने के बाद वह बंद भी हो जाएगा। इसे हाथ व पैर से छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टच नहीं करने पर वायरस के संपर्क में नहीं आएंगे।

इसके अलावा वाटर सायकल, डे एंड नाइट मॉडल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वॉलकेनो, चुम्बक से उत्तर-दक्षिण दिशा बताने वाले मॉडल समेत अन्य मॉडल की प्रदर्शनी लगाई। अतिथियों ने रमन प्रभाव, दैनिक जीवन में विज्ञान का महत्व तथा विज्ञान के क्षेत्र में शोध व नवाचार पर आधारित व्याख्यान पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर लीलाधर चौधरी, नंदकिशोर साहू, प्राचार्य एनके पांडेय समेत शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट