धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 मार्च। निगम प्रशासन ने भू-माफियाओं के खिलाफ 28 फरवरी को कार्रवाई की। गोकुलपुर में शीतला मंदिर के सामने अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी चलाकर मुरूम की सडक़ उखाड़ी। यहां करीब 100 हाइवा मुरूम के साथ बोल्डर मिक्स सडक़ तैयार की गई थी।
जानकारी के मुताबिक शीतला मंदिर के ठीक सामने करीब 2 एकड़ कृषि जमीन में अवैध प्लाटिंग हो रही थी। 15 फीट की 3 सडक़ें और 20 फीट का एक रास्ता तैयार कर लिया था। मुरूम बिछाकर यहां बोल्डर मिक्स सडक़ बनाकर बाकायदा रोलर चलाकर सडक़ तैयार किया गया था।
नगर निगम में इसकी शिकायत पहुंची। निगम प्रशासन ने तत्काल इन्द्रेश कुमार और जगदीश नामक व्यक्ति को नोटिस जारी किया, लेकिन कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया।
शुक्रवार को बिल्डिंग परमिशन अधिकारी लोमश देवांगन की अगुवाई में सुनील सालुंके, श्यामू सोना, हेमंत यादव, राम नारायण, संकेत गुप्ता, गोविंद पात्रे, वीपी साहू, बंशी दीप, पवन हिरवानी, अनिल चौरे पहुंचे। अवैध प्लाटिंग में बनाए मुरूम-बोल्डर की सडक़ पर जेसीबी चलवाकर उखाड़ दिया।
इधर शहर में गोकुलपुर, रामपुर, सोरिद, जोधापुर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, अधारी नवागांव, बठेना, दानीटोला, अंबेडकर वार्ड में धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा है।