धमतरी

9 घंटे में 3 सडक़ हादसे, 6 घायल...
01-Mar-2025 2:09 PM
9 घंटे में 3 सडक़ हादसे, 6 घायल...

बस और ट्रक की टक्कर में 4 युवक घायल, फंसे ड्राइवर- हेल्पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 धमतरी, 1 मार्च। 
धमतरी में 9 घंटे के अंदर 3 अलग-अलग सडक़ हादसे हुए। इन हादसों में 6 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को पहले धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है। तीनों हादसे संबलपुर, मुजगहन और धमतरी से लगे पुरूर के पास हुए हैं।

मुजगहन के पास की घटना में भी दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। गुरुवार बीती रात में पुरूर के पास बस से टक्कर के घायल ट्रक ड्राइवर और हेल्पर घायल हो गए। सभी को रक्तदान एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया।

पहली घटना- संबलपुर नेशनल हाईवे पर टाटा शोरूम के पहले की है। बाइक सवार को बस ने टक्कर मार दी, जिसमें रायपुर निवासी राकेश तिवारी और प्रमोद गुंजन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया। जिन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया। दोनों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बताए जा रहे हैं। जो धमतरी में काम के बाद वापस जा रहे थे, तभी बस से भिड़ंत हो गई। रायपुर में भर्ती एक घायल की याददाश्त चली गई है।

दूसरी घटना- रात करीब 10 बजे मुजगहन के पास की है। ट्रेलर क्रमांक एनएल 02 एन 6152 और बाइक क्रमांक सीजी 05 एएल 7954 में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत से बाइक सवार मिथलेश नेताम लोहरसी और मुकेश यादव देवकोट गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रक्तदान एम्बुलेंस और 108 से जिला अस्पताल लाया गया।

तीसरी घटना- नेशनल हाइवे में पुरूर के पहले पेट्रोल पंप के पास की है। ट्रक रायपुर से आयरन खाली कर वापस बचेली लौट रहा था। तभी पेट्रोल पंप के पास सामने से जा रही बस से टकरा गई, जिससे ट्रक का सामने का हिस्सा डैमेज हो गया। हादसे के बाद ट्रक के केबिन में ड्राइवर और हेल्पर फंस गए। पुरूर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर दीपक दुग्गा और साथी ईश्वर सोनवानी बचेली निवासी को निकाल कर जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज जारी है।

अफसरों ने किया स्थल निरीक्षण
सडक़ दुर्घटना निरीक्षण टीम द्वारा जिले में घटित गंभीर सडक़ दुर्घटना घटना का निरीक्षण किया। शुक्रवार को चर्रा कृषि कॉलेज के पास, सांधा चौक कुरूद, कोडेबोड, कल्ले मोड़, अग्रवाल कृषि केन्द्र, दुर्गा मंच, हंचलपुर एवं तेलीनसत्ती यात्री प्रतीक्षालय के पास निरीक्षण किया। दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग को घटना स्थल में रंबल ब्रेकर लगाने, सूचनात्मक, चेतावनी बोर्ड, दुर्घटना जन्म स्थल का बोर्ड लगाने एवं ग्राम पंचायतों से समन्वय कर स्ट्रीट लाइट लगाने पत्राचार किया गया है।  
 


अन्य पोस्ट