धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 फरवरी। नगर निगम द्वारा स्वच्छता को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल की गई। गोकुलपुर एवं रामपुर में सफाई जन चौपाल का आयोजन किया। पार्षद एवं वार्ड वासियों ने बढक़र हिस्सा लिया। स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। सफाई अभियान को सफल बनाने और नागरिकों को जागरूक करने के इस प्रयास की सराहना करते हुए आयुक्त प्रिया गोयल का बुके देकर सम्मान किया गया। उपायुक्त पीसी सार्वा, पार्षद प्रकाश सिन्हा,गजेंद्र कंवर समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सफाई चौपाल में चर्चा के दौरान वार्डों में बने सामुदायिक भवनों के शुल्क निर्धारण का निर्णय लिया गया। अपील किया कि सामुदायिक भवनों में कार्यक्रम होने के बाद वहां का कचरा नगर निगम को सौंपा जाए, जिससे सफाई व्यवस्था बनी रहे। नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे सफाई बनाए रखने में सहयोग करें और अपने वार्डों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में भागीदार बनें। नगर निगम का यह अभियान वार्डों में स्वच्छता, बेहतर जल आपूर्ति और मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। जब नागरिक और प्रशासन एक साथ मिलकर काम करेंगे, तभी एक स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर शहर का निर्माण संभव होगा।
यूजर चार्ज टैक्स वसूली पर सभी का सहयोग जरूरी
नगर निगम द्वारा यूजर चार्ज टैक्स की वसूली को लेकर भी चर्चा की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नगर निगम की वित्तीय व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी वार्डवासियों का सहयोग आवश्यक है। स्वच्छता और नगर सेवा सुधार के लिए टैक्स का नियमित भुगतान जरूरी है, ताकि निगम की सेवाएं प्रभावी बनी रहें।
मोटर पंप संचलन को लापरवाही पर नोटिस
रामपुर डबरीपारा में मोटर पंप संचालन में लापरवाही की शिकायत सामने आई। वार्डवासियों के अनुसार मोटर पंप निर्धारित समय में चालू नहीं किया जा रहा था,जिससे डबरी मे पानी भरा रहता है। इस पर संज्ञान लेते हुए आयुक्त ने मोटर पंप चालक को नोटिस जारी किया और जल आपूर्ति में लापरवाही को गंभीरता से लेने की बात कही। इसके अलावा सदर दक्षिण वार्ड एवं मराठा पारा में भी सफाई चौपाल का आयोजन मराठा मंगल भवन में हुआ, वार्ड की समस्याओं पर चर्चा हुई। पार्षद अनिता अग्रवाल एवं सतीश पवार ने वार्डवासियों की ओर से नाली सफाई, बिजली खंभों की मरम्मत,जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग प्रशासन के समक्ष रखी। नगर निगम ने इन समस्याओं के समाधान के लिए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।