धमतरी

मजदूर पर गिरा लोहे का पाइप, मौत, संचालक को नोटिस
28-Feb-2025 3:51 PM
मजदूर पर गिरा लोहे का पाइप,   मौत, संचालक को नोटिस

धमतरी, 28 फरवरी। राइस मिल में काम करने वाले एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर रमेश नेताम (51) बुधवार को अपना रोजमर्रा का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसके ऊपर लोहे का पाइप गिर गया। हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना रुद्री थाना क्षेत्र के नवागांव खुर्द की है। घायल मजदूर को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद मिल संचालक को नोटिस जारी किया है। पुलिस के मुताबिक, मजदूर साईं एग्रोटेक राइस मिल को पूरी तरह से ऑपरेट करता था। 

पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। एएसपी मणि शंकर चंद्रा ने कहा कि राइस मिल में सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी। अगर सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया है तो मिल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मिल संचालक को एक नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट