धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 फरवरी। मानस ग्राम सांकरा में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन 26 से 28 फरवरी तक किया गया है। मानस सम्मलेन 34वां वर्ष का शुभारंभ मंगलवार को ग्राम सांकरा के शंकर नगर बाल मंडली द्वारा रामायण मानस गान प्रस्तुति कर शुभारंभ किया गया ।
इसी कड़ी में सर्वप्रथम अमरनाथेश्वर राम-जानकी मंदिर में राम-जानकी, लखन , हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर आचार्य पंडित उदेभानू दिवान, पं. रेवा प्रसाद तिवारी, अध्यक्ष सुरेश साहु मानस सम्मेलन समिति सांकरा, उपाध्यक्ष गिरवर भंडारी, शिवशंकर चौरसिया,कृपाराम, मनोज कश्यप, महेश कुमार साहू,सचिव नागेन्द्र बोरझा, कोषाध्यक्ष तिरथ राम साहू, सहसचिव छगन लाल साहू,पुनम सिन्हा, लव साहु, पूजा समिति से पुरन लाल साहू, बंशीलाल ध्रुव,उदे राम साहू, संरक्षक एवं पूर्व सहसचिव राजू पटेल, जन्मेजय साहु,रोशन साहू,बिशाल राम ध्रुव, भरोसा साहु, सहित मानस सम्मेलन समिति के वरिष्ठ, आजीवन संरक्षक, आजीवन सदस्य, उपस्थित थे।