धमतरी

कुरुद विस. की पांच जिपं सीट में से 4 पर भाजपा, 1 में कांग्रेस
21-Feb-2025 6:21 PM
कुरुद विस. की पांच जिपं सीट में से 4 पर भाजपा, 1 में कांग्रेस

  कुरुद जनपद हारी कांग्रेस, भाजपा का दबदबा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 21 फरवरी। कुरुद विधानसभा की पांच जिला पंचायत सीट में से चार जीतकर भाजपा ने शानदार वापसी की है। लेकिन क्षेत्र क्रमांक 4 में कांग्रेस के दिग्गज नेता नीलम चन्द्राकर से तीसरी बार हारे भाजपाईयों पर सेठ जी की पराजय भारी पडऩे लगी है। ग्राम पंचायत से लेकर जनपद में भगवा लहराने के बावजूद सत्तापक्ष के चेहरों पर मायूसी नजऱ आ रही है। हाल ही के चुनावों में अपना अधिकांश गंवा चुकी कांग्रेस पार्टी को नीलम और जनपद में कहीं-कहीं मिली जीत से ऑक्सीजन मिल सकती है।

गौरतलब है कि पिछले चुनाव में कुरुद विधानसभा के तहत आने वाली पांचों जिला पंचायत क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया था, लेकिन इस बार क्षेत्र क्रमांक 1,2,3 और 8 को कांग्रेस मुक्त करते हुए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को जिताने में सफलता हासिल की है।

मगरलोड ब्लॉक के तहत आने वाली सीट 8 नंबर में भाजपा की मीणा साहू कांग्रेस प्रत्याशी कुसुमलता साहू को पहले ही साढ़े चार हजार से अधिक के अंतर से मात दे चुकी हैं।

भखारा क्षेत्र की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 कांग्रेस के कब्जे वाली सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूजा सिन्हा ने परमेश्वरी साहू को 4 हजार प्लस वोटों से हराया है।

अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित क्षेत्र क्रमांक 2 में भाजपा की कुलेश्वरी गायकवाड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी अनसुईया रात्रे को 8 हजार प्लस वोटों से हराकर कर सीट अपने नाम की है।

जनपद मुख्यालय से सटे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने नंबर वन प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के लकेश्वर साहू को 10 हजार प्लस वोटों से करारी शिकस्त दी है।

अब बात करें धमतरी जिला एवं कुरुद विधानसभा की सबसे चर्चित क्षेत्र क्रमांक 4 की, यह सीट एक दशक से चन्द्राकर दंपति के कब्जे में है।

भाजपा ने इस बार इस क्षेत्र को कांग्रेस मुक्त करने के इरादे से संगठन के जिला पदाधिकारी सेठ तिलोकचंद जैन को मैदान में उतारा था। जिनका मुकाबला कांग्रेस के हैवीवेट प्रत्याशी पूर्व मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर से होना था। ज्ञात हो कि यह सीट वर्तमान में विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं कांग्रेस प्रत्याशी तारणी चन्द्राकर के कब्जे में है।

नगर पंचायत चुनाव में तपन चन्द्राकर को हराकर शहरी क्षेत्र में राहत की सांस ले रही भाजपा ने जिला पंचायत की इस सीट पर नीलम चन्द्राकर को हराकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कांग्रेस की आखिरी उम्मीद पर पानी फेरने की योजना बनाई थी। फिर भी सेठ जी 2 हजार प्लस वोटों से चुनाव हार गए।

जिला पंचायत में जीत की हैट्रिक लगाने वाले नीलम चन्द्राकर की जीत ने क्षेत्र में विपक्ष की आवाज को जीवित रखने में मदद की है, लेकिन विपक्ष की  इस जीत ने सत्तापक्ष को विचलित कर दिया है।

अब बात करें 25 सीटों वाली कुरुद जनपद की। जिसमें क्षेत्रीय मतदाताओं ने सत्ता के साथ चलने का इरादा कर 20 प्लस सीटें भाजपा के झोली में डाल दी है। इसी तरह ग्राम पंचायत के चुनाव में भी भाजपा ने अपना दबदबा बना लिया है। हालांकि अभी अधीकृत परिणामों की घोषणा नहीं हुई है। उपरोक्त आंकड़े राजनीतिक दल और प्रत्याशियों से जुटाए गये हैं।


अन्य पोस्ट