धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 फरवरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग धमतरी एवं शासकीय दंत महाविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिले के पिछड़ी जनजाति वाले क्षेत्रों में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पूर्व में किया गया था।
जिसमें 20 मरीजो का दन्त प्रत्यारोपण किये जाने हेतु मरीजों को चिन्हांकित किया गया। जिसके तहत सिविल अस्पताल नगरी में दिनांक 29 और 30 जनवरी को नि:शुल्क दन्त प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 20 लोगो की मैपिंग की गई थी। तद उपरांत 19 फरवरी को 20 हितग्राहियों को निशुल्क डेंटल सेट लगाए गये।
यह जिले में अपने तरह का पहला और विकासखंड में दूसरा कैम्प है । जिसमे इतनी महंगी सुविधा को सामान्य जनमानस को नि:शुल्क प्रदान किया गया है। वर्तमान में 42 लोगों का सफल दाँत प्रत्यारोपण किया जा चुका है। इस दरम्यान हितग्राही और उनके परिवारजन काफी खुश दिखे और भविष्य में ऐसा कैम्प होते रहने की उम्मीद जताई ताकि क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को यह सेवाएं मिलती रहे। इसके लिए सभी हितग्राहियों ने सिविल अस्पताल नगरी , डेंटल कालेज रायपुर , जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तथा सहयोगियों का अभार जताया।
इस बार इस कैम्प में एसडीएम नगरी रामकुमार कृपाल उपस्थित रहे। और सहयोग करने वाले सभी डेंटल कॉलेज की टीम और सिविल अस्पताल नगरी के टीम को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया तथा उनके सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित भी किया।
शिविर में दंत महाविद्यालय रायुपर के डॉ वीरेंद्र वधेर प्राचार्य, डॉ. महेन्द्र कुमार अनंत, डॉ. सुभाष चन्द्र , डॉ सोपान सिंह, डॉ. शुभम सेठी, डॉ अम्बिका ठाकुर, डॉ चित्रलेखा मरावी , डॉ सरिता मौर्या , अजय पांडे डेंटल मेकेनिक, शिवप्रसाद कंवर लैब असिस्टेंट, सिविल अस्पताल नगरी से डॉ दीपिका साहू , खेमन दीवान डेंटल असिस्टेंट , डॉ. डी एन सोम एमओ, हितेन्द्र कुमार बीपीएम और डॉ. श्रीकांत चंद्रकार ,सलाहकार एनसीडी प्रोग्राम उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉ यू एल कौशिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, और डॉ प्रिया कंवर डीपीएम ने मेडिकल कॉलेज रायपुर की टीम को शुभकामनाएं देते हुए सिविल अस्पताल नगरी को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया।