धमतरी

1 मार्च से होगी खरीदी, 6 क्विंटल प्रति एकड़ होगी खरीदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 फरवरी। सरकार अब चने की खरीदी समर्थन मूल्य में करेगी। किसान चना बेचने पंजीयन करवा रहे है। जिले में 1507 किसानों का अब तक पंजीयन पोर्टल में हुआ है। समर्थन मूल्य 5650 रूपए प्रति क्विंटल मिलेगी। खरीदी 1 मार्च से होगी। कलेक्टर ने चना उत्पादक किसानों से पोर्टल पर पंजीयन कराने और अपने चने की फसल पर वाजिब दाम लेने कहा है।
जिले में चना खरीदी के लिए चालू रबी मौसम में 9 हजार किसानों के पंजीयन का लक्ष्य है। अब तक धमतरी तहसील में 590, कुरूद तहसील में 815, मगरलोड तहसील में 40 और नगरी तहसील में 62 किसानों ने चना बेचने पंजीयन कराया है। उप संचालक कृषि मोनेश साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री आशा योजना के तहत चने की फसल लगाने वाले किसानों से 5650 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी होगी।
चना की फसल लगाने वाले किसान अपना पंजीयन किसान पोर्टल पर करा सकते हैं। किसानों को अपने खेत की ऋण पुस्तिका, आधार नंबर, बैंक पास बुक और मोबाइल नंबर के साथ आवेदन अपने क्षेत्र की सहकारी समिति में जमा करना होगा। पोर्टल पर पंजीयन के बाद क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा फसल का सत्यापन किया जाएगा। इस वर्ष 6 क्विंटल प्रति एकड़ किसानों से चना की खरीदी होगी। शासन द्वारा चना के समर्थन मूल्य 56 रुपए 50 पैसा प्रति किलो के मान से 5650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।
4 नए केंद्रों का प्रस्ताव शासन को भेजा
जिले में चना खरीदी के लिए 4 उपार्जन केंद्र बनाए है। 4 नए केन्द्रों के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है। इनमें धमतरी के प्राथमिक सेवा सहकारी समिति तरसीवां, लोहरसी, कुरूद में प्राथमिक सेवा सहकारी समिति रामपुर, कातलबोड़ को उपार्जन केंद्र बनाया है। 4 नए केंद्रों में नगरी, मगरलोड, धमतरी और छाती के लिए प्रस्ताव गया है। चारों केंद्रों की जल्द ही स्वीकृति मिलने की संभावना है। जिले में साढ़े 15 हजार हेक्टेयर में चने की फसल लगी है। धमतरी में 6378 हेक्टेयर, कुरूद में 5875 हेक्टेयर, मगरलोड में 7500 हेक्टेयर व नगरी में 726 हेक्टेयर में चने की फसल लगी हैं।