धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 फरवरी। शहर के एक डेलीनीड्स की दुकान पर 2 अज्ञात लोगों ने 50 रुपए के 3 नकली नोट थमा दिए। दुकानदार के साथ 2 दिनों से यह घटना लगातार हो रही थी। जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने कार की चाबी से हमला किया। स्थानीय लोगों को आशंका है कि कोई संगठित गिरोह नकली नोट खपाने का काम कर रहा है। पीडि़त दुकानदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गौरवपथ आमातालाब रोड में एक डेलीनीड्स के दुकान में 20 फरवरी की शाम अज्ञात युवक सामान खरीदने पहुंचे। जहां खरीदी करने वाले अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानदार को नकली नोट को थमा कर चले गए। साथ ही दुकानदार से मारपीट की। जिसकी शिकायत पुलिस से दुकानदार ने की है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। नकली नोट लेकर आने वाले कार में पहुंचे थे और दुकानदार को चाबी से वार किया। जिससे दुकानदार घायल हो गया। दुकानदार को तत्काल जिला अस्पताल में इलाज पहुंचाया गया।
दुकानदार विनायक धु्रुवंशी ने बताया उनके साथ दूसरी बार ऐसी घटना हुई है। 19 फरवरी को 2 युवक आए और कुछ सामान खरीदें और 50-50 के दो नोट देकर चले गए। नकली नोट को उन्होंने ने पहचान लिया। युवकों को जब पकडऩे लगा तो वह भाग निकले। सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई ने कहा कि नकली नोट और मारपीट की शिकायत थाने में हुई है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।