धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 फरवरी। रूद्री रोड में बाइक और स्कूटी में आमने-सामने की भिड़ंत में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पखवाड़ेभर में सडक़ दुर्घटनाओं में यह चौथी मौत है।
अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार बुधवार शाम को कांकेर के श्रीराम नगर निवासी बलराम साहू स्कूटी से रूद्री से धमतरी की ओर आ रहा था, रास्ते में डेयरी के सामने बाइक से भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन में आमने-सामने टक्कर हुई। स्कूटी सवार बलराम साहू के सिर में गंभीर चोटें आई।
रक्तदान ग्रुप सेवा समिति के शिवा प्रधान, मोनू साहू ने एंबुलेंस से घायल बलराम को जिला अस्पताल लाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने घर से बालोद जाने निकला था। रूद्री पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पखवाड़ेभर में चौथी मौत
पखवाड़ेभर पहले अंबेडकर चौक के पास सडक़ हादसे में एक युवक आकाश ठक्कर की मौत हो गई थी। इसके बाद रूद्री मेला के दिन बाइक की ठोकर से ठेला पलटने से 16 वर्षीय नाबालिग की जान गई।
5 दिन पहले अंबेडकर चौक पेट्रोल पंप के सामने डिवाइडर से टकराने से प्रहलाद सारंग (20) निवासी जोधापुर की मौत हो गई। इस दुर्घटना में घायल उसके साथी तोमेश्वर और राज भगत की हालत गंभीर है।