धमतरी

धमतरी में 72.50, मगरलोड में 86 फीसदी मतदान
18-Feb-2025 9:20 PM
धमतरी में 72.50, मगरलोड में 86 फीसदी मतदान

  सीएम के समधी जिपं सदस्य बने, भाजपा का जनपद की 20 सीट पर कब्जा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 18 फरवरी। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण के लिए मतदान 17 फरवरी को गहमा-गहमी के बीच हुआ। धमतरी में 72.50 फीसदी, मगरलोड में 86 फीसदी मतदान हुआ है।

दोनों ब्लाक के लिए कुल 156 सरपंच समेत 2688 वार्ड पंच, 48 जनपद सदस्य और 6 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ। मतदान के तुरंत बाद मतों की गणना भी शुरू हो गई, जो आधी रात तक जारी रही। जिला पंचायत के 6 क्षेत्रों में चुनाव हुआ। जिसमें भाजपा ने 5, कांग्रेस ने 1 सीट लेकर आए।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी भी जिला पंचायत सदस्य का सीट जीता, वहीं धमतरी जनपद के 25 सीट में से भाजपा 20 में तो कांग्रेस ने 5 सीट पर कब्जा किया।

इधर, शहर से 7 किमी दूर कलारतराई में फिर 81 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। कलारतराई निवासी हिंछाराम साहू अपना वोट डालने पोलिंग बूथ क्रमांक 2 पर पहुंचे थे। अपने पर्ची लेने काउंटर के पास पहुंचे। तभी अचानक बुजुर्ग हिंछाराम बेहोश होकर जमीन में धड़ाम से गिर पड़े। मौजूद अधिकारी-कर्मचारी समेत सुरक्षा कर्मियों में हडक़ंप मच गया। उसे धमतरी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने हिंछाराम साहू को मृत घोषित कर दिया। बीते 11 फरवरी को नगरी निकाय का चुनाव में भी नगरी के चुरियाराडीह निवासी कुंज बिहारी देव (69) अपना मतदान करने केंद्र पहुंचे, जहां हार्टअटैक से मौत हो गई थी।

मतदाताओं को करना पड़ा 3 घंटे तक इंतजार

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में गहमा-गहमी का माहौल दिनभर रहा। अधिकांश गांवों में मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार रही। मतदाता बूथ में 2 से 3 घंटे तक लाइन में खड़े होकर बारी का इंतजार करते रहे। ग्रामीण सरकार चुनने मतदाताओं में गजब का उत्साह रहा।

हर 2 घंटे मतदान की रिपोर्टिंग

तहसील- सुबह 10 बजे- दोपहर 1 बजे- दोपहर 3 बजे- अंतिम रिपोर्ट

धमतरी- 10.51 फीसदी- 52.31 फीसदी- 70फीसदी- 72.50 फीसदी

मगरलोड- 11 फीसदी- 49.96 फीसदी- 80 फीसदी- 86 फीसदी

2 दूल्हों ने शादी के दिन किया मतदान

भटगांव के शासकीय माध्यमिक शाला के पोलिंग बूथ क्रमांक 197 पर भीखम देवांगन करीब 1.30 बजे मतदान करने पहुंचे, जबकि मुजगहन के प्राथमिकता शाला के पोलिंग बूथ क्रमांक 120 पर गोपाल कृष्ण गजपाल लगभग 10 बजे पहुंचे। भटगांव निवासी भीखम देवांगन (दूल्हा) ने बताया कि उनकी शादी 14 फरवरी से शुरू हुई थी, फिर 16 फरवरी को दूल्हे बनकर बारात गए। 17 फरवरी को अर्जुन्दा के कुर्दी से दुल्हन के साथ वापस लौटे और मंडप पर रस्में पूरी करने के बाद सीधे मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने कहा कि मतदान करते हुए उन्हें सेलिब्रिटी जैसा महसूस हुआ और विकास के लिए मतदान किया है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने मतदान का उपयोग जरूर करें।

वहीं, मुजगहन निवासी गोपाल कृष्ण गजपाल (दूल्हा) ने बताया कि वह नवागांव कंडेल बारात गए थे, लेकिन बारात से वापस लौटते ही घर न जाकर सीधे मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने अपनी मां और बहन को साथ लाकर मतदान किया। गोपाल ने कहा कि मतदान करना उनका अधिकार है और इसे पहले पूरा किया।

उन्होंने यह भी बताया कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए उन्होंने बारात से लौटने के बाद मंडप में न जाकर सीधा मतदान केंद्र जाना ठीक समझा। उनके इस कदम से अन्य लोगों में भी मतदान के प्रति उत्साह बढ़ा।  


अन्य पोस्ट