धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 फरवरी। नगर को नशे के जंजाल से मुक्त कर भ्रष्टाचारियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर भाजपा की टिकट पर पंद्रह साल बाद फिर से नपं अध्यक्ष के चुनाव लड़ रही ज्योति चन्द्राकर ने बदलाव का नारा दिया है। जनता की अदालत में जाकर ज्योति कांग्रेस शाषित निकाय में हुए भ्रष्टाचार की परतें खोल रही है। बिते पांच साल में नेताओं के संरक्षण में पनपे नशे के अवैध कारोबार में लिप्त रहे लोगों पर आरोप तय कर रहीं हैं।
पार्टी का इशारा पाकर पति पत्नी ज्योति-भानु चन्द्राकर निकाय चुनाव के तारिखों का ऐलान होने से बहुत पहले ही सक्रिय हो लोगों से मिलना जूलना शुरू कर दिया था। नामांकन दाखिल करने के बाद से अब अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी ने सभी 15 वार्ड का दौरा पूरा कर लिया है। सेकंड राउंड में वें प्रतिदिन 2 वार्ड में घर घर जाकर मोदी गारंटी, महतारी वंदन, अजय के विकास की बातें बता बदलाव लाने के लिए लोगों को मना रही है। पार्टी में प्रखर वक्ता के रूप में पहचानी जाने वाली ज्योति नगर पंचायत में काबिल कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों के काले कारनामे बता नगर को नशा और भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए भाजपा को मौका देने की अपील कर रहीं हैं।
जनता के बीच जाकर पू्र्व नपं अध्यक्ष श्रीमती चन्द्राकर यह बताना नहीं भूलती कि पांच साल में उनके विरोधियों ने नगर को कैसे बेचा और बर्बाद किया है। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वे अपने प्रतिद्वंद्वी पर झांसाराम होने का तीखा आरोप लगा जनमत को अपने पक्ष में करने का अवसर नहीं गंवानी।
गुरुवार और शुक्रवार को वार्ड 2,3,7,10,11 में महिला मोर्चा की सदस्यों के साथ जनसंपर्क करने के बाद ज्योति का दावा है कि इस बार कुरुद में बदलाव होकर रहेगा।