धमतरी

गरियाबंद नपा के लिए राजेन्द्र सोनी को बनाया प्रभारी
07-Feb-2025 6:06 PM
गरियाबंद नपा के लिए राजेन्द्र सोनी को बनाया प्रभारी

नगरी, 7 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव की प्रचार प्रसार जोर पकडऩे लगी नगर पालिका गरियाबंद कांग्रेस पार्टी के सफल चुनाव संचालन हेतुछत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने गरियाबंद नगर पालिका के प्रभारी नगरी के पूर्व मंडी अध्यक्ष नगरी अध्यक्ष राजेंद्र सोनी सोनी को सौंपी गई है।

 इन्हें पार्टी ने निर्देश दिया है कि अपने नगरीय निकाय क्षेत्र का तत्काल द्वारा कर कांग्रेस कमेटी के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी तथा वार्ड समितियों से आपसी समन्वय बनाकर अविलंब चुनावी प्रचार प्रसार को गति प्रदान करते हुए पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है।


अन्य पोस्ट