धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 फरवरी। नगर पंचायत कुरूद में अध्यक्ष पद के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विनोद सचदेवा अपने कार्यकर्ता व समर्थकों के साथ नगर की विभिन्न वार्डों में घर-घर पहुंचकर चुनाव चिन्ह झाड़ू छाप पर वोट का आशीर्वाद मांग रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने यहाँ इस बार सामाजिक सेवा से जुड़े शिक्षित स्वच्छ छवि वाले मिलनसार समान्य वर्ग के युवा विनोद सचदेवा को अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है। नगर में पार्टी की स्थिति से अवगत वरिष्ठ नेताओं ने अपने जनाधार को फिर से मज़बूत करने के उपाय के तहत चुनाव मैदान में अपना प्रत्याशी उतारा है। दिल्ली का चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब आप के बड़े नेताओं को कुरुद बुला पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल सचदेवा सर सुबह से देर रात तक नगर में घुम घुमकर सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। जिसकी शुरुआत वे अलग अलग वार्ड के धार्मिक स्थलों में मत्था टेककर करते हैं।
मतदाताओं के बीच जाकर वे कहते हैं कि आप लोगों ने भाजपा -कांग्रेस को कई बार मौका दिया, लेकिन भौतिक विकास के अलावा हमें क्या मिला। नगर में भ्रष्टाचार और नशे का कारोबार बढ़ा है, औद्योगिक प्रदूषण जानलेवा साबित हो रहा है, समाज में आपसी भाईचारा सिमट रहा है। हमें जनादेश मिला तो हम नगर को कांक्रीट का जंगल बनाने की जगह इंसानों के आनंद और स्वस्थ्य रहने लायक सुखमय बस्ती बनाएंगे। इन सब मुद्दों के सहारे आम आदमी पार्टी अपना खोया जनाधार तलाश रही है।