धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 फरवरी। नगर पंचायत कुरुद में कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी तपन चन्द्राकर तन-मन-धन लगाकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। सूरज की पहली किरणों के साथ शुरू होने वाला चुनावी अभियान चन्द्र किरणों के साये में देर रात तक चलता है। नपं अध्यक्ष रहते पांच साल तक की गई जनसेवा के बदले मतदाताओं के बीच जाकर वे अपने लिए आशीर्वाद माँग रहे हैं।
गुरुवार को वार्ड क्रमांक 10,11,12 में सघन जनसंपर्क किया। निवृत्तिमान अध्यक्ष तपन चन्द्राकर चुनाव मैदान में उतर दुसरी बार अध्यक्ष बनने मतदाताओं के बीच जाकर अपनी अकांक्षा जताई है। उनके साथ संबंधित क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशी और इक्का-दुक्का पार्टी नेताओं के साथ मोहल्लेवासियों की भीड़ हाथों में झंडा बैनर लेकर चल रही थी।
चुनाव प्रचार में निकले श्री चन्द्राकर अपने भाग्य विधाता जनता जनार्दन के पैर छू कर एक और मौका देने का निवेदन कर रहे हैं। इस दरमियान वे अपनी पांच साल की उपलब्धियों के साथ सुख दुख में खड़े रहने की यादें ताजा कर इस रिश्ते को आगे भी कायम रखने के लिए आशीर्वाद मांगते हैं। अपने सहज सरल व्यवहार से लोगों का दिल जीत लेने की कला ने विरोधीयों को भी खासा परेशान कर रखा है।
बहरहाल मतदान के कुछ दिन शेष रहते कांग्रेस उम्मीदवार अपनी सरकार बचाने हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, हालांकि उन्हें संगठन का उतना योगदान नहीं मिल रहा है जितना प्रतिद्वन्द्वी को मिल रहा है। साधन संसाधन और कार्यकर्ताओं की कमी से जूझते कांग्रेसी पूरे मनोयोग से मैदान में डटे रहकर विरोधियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।