धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 फरवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का 6 फरवरी को समापन हो गया। सडक़ सुरक्षा-जीवन रक्षा को सार्थक बनाने जिले में 1 से 31 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा माह मनाया। मुख्य अतिथि कलेक्टर नम्रता गांधी थी।
उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा माह का उद्देश्य सडक़ सुरक्षा के महत्व को बताकर जागरूक करना है। हम अपने रोजमर्रा के जीवन में सडक़ सुरक्षा को अपनाते हुए दुर्घटना से बच सकते है, जिस प्रकार हम घर से तैयार होकर निकलते है, उसी प्रकार हमें वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट का उपयोग जरूर करना चाहिए। नशे में गाड़ी न चलाएं। बाइक में मस्ती-मजाक, स्टंट न करें।
एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाकर अपने व दूसरों के जीवन को बचा सकते हैं। सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वालों को मोमेंटो, गमला, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में निगम आयुक्त प्रिया गोयल, समाज सेवी संस्था रक्तदान सेवा समिति अध्यक्ष शिवा प्रधान, लोकेश साहू, सेवक साहू, लायनेस क्लब से जानकी गुप्ता, नेहरू युवा केन्द्र से भूपेन्द्र मानिकपुरी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ गुरुशरण साहू एवं टीम, अतिक्रमण दस्ता, काऊ कैचर टीम, संदीप सोनकर मौजूद थे। मंच संचालक सुरेश साहू ने किया।
यह कार्यक्रम महीनेभर हुआ
हेलमेट जागरूकता रैली, जन जागरूकता रैली, स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थाओं, व्यवसायिक संस्था में यातायात शिक्षा कार्यशाला का आयोजन समाजसेवी संस्था, स्काऊट-गाइड के माध्यम से वाहन चालकों को चौक-चौराहों में समझाइश दी। हेलमेट, सीट बेल्ट पहनने वालों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियम के प्रति आमजनों को जागरूक किया गया। वाहन चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर, यातायात रथ के माध्यम से हाट- बाजार, पर्यटन स्थल, ग्रामों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
दुर्घटना से बचाव के लिए साइकिल, दोपहिया, चारपहिया वाहनों में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप और व्यावसायिक वाहन चालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। चौक-चौराहे, मुख्य मार्ग में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, स्कूली बच्चों को यातायात नियम के प्रति जागरूक करने स्लोगन, चित्रकला, प्रतियोगिता व निगम के सहयोग से आवारा मवेशियों की धरपकड़, स्कूल बसों की चेकिंग हुई।