धमतरी

गोरेगांव स्कूल में वार्षिक उत्सव
06-Feb-2025 5:16 PM
गोरेगांव स्कूल में  वार्षिक उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी,  6 फरवरी। समीपस्थ प्राथ/माध्य शाला गोरेगांव में शाला परिवार द्वारा सरस्वती पूजन, विद्या आरंभ संस्कार व विभिन्न मंत्रों का उच्चारण पाठ का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना के साथ किया  गया।

बसंत पंचमी पर कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव की अध्यक्षता में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें प्रतिभावान बच्चों ने करमा के ताल, लुका ले तोर चेहरा ला, संध्या रानी, बस्तरिहा डांस, स्वर्ग से सुंदर देश हमारा, सीजी कॉमेडी डीजे सॉन्ग, मोर छत्तीसगढ़ महतारी तोला,तोर बोली मीठ लागे गजामूंग आदि एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी दर्शकों को अपने अभिनय से मंत्र मुग्ध कर दिया। दामिनी साहू, दीपिका साहू, वंशिका बंजारे, गीतांजलि निषाद, हर्ष कुमार साहू ,मोनेश कुमार ,अनिल कुमार ,पुष्पा, लिंयांशी,अमन कुमार सहित समस्त छात्र-छात्राओं को नगद राशि से सम्मानित किया गया।

कुलेश्वरी पायल प्रधान पाठक प्राथमिक विभाग ने बसंत पंचमी पर्व पर प्रकाश डाला।उक्त अवसर पर शिक्षिका चंद्रप्रभा साहू, गीतांजलि मेश्राम, रूपवती पटेल छात्र अध्यापक डिलेश्वरी साहू, खमेश्वरी पटेल, यतींद्र कुमार नाग, चांदनी साहू, नारद राम साहू, देवकी बंजारे, किरण बनपेला, गीता ध्रुव, धनेश्वरी अटलखांम परऊ राम यादव, ईश्वरी ऐल्मा सहित छात्र संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चुलेश्वरी पायल एवं आभार प्रदर्शन केपी साहू ने किया।


अन्य पोस्ट