धमतरी

5वीं, 8वीं की केंद्रीयकृत परीक्षा की समय सारिणी जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 फरवरी। इस साल 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही 5वीं, 8वीं के छात्रों की भी बोर्ड परीक्षा होंगी। इसे केंद्रीयकृत परीक्षा नाम दिया है। परीक्षा की समय सारिणी भी जारी कर दी है। इसे लेकर जिले के शिक्षा विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। 10वीं, 12वीं बोर्ड प्राचार्यों के साथ ही 5वीं, 8वीं स्कूल के संकुल समन्वयकों की बैठक ली गई। जिसमें अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम के अलावा 10वीं, 12वीं बोर्ड छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षा की समीक्षा की गई।
पहली पाली में संकुल प्राचार्य व सभी संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक हायर सेकंडरी स्कूल खरेंगा में हुई, जिसमें 19 संकुलों के संकुल प्राचार्य व संकुल समन्वयक शामिल हुए। 5वीं, 8वीं की केंद्रीयकृत परीक्षा 17 मार्च से शुरू हो रही है। इसकी तैयारी करने व छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार करने के निर्देश दिए। परीक्षा के पूर्व कोर्स का रिवीजन कराते रहने कहा। केंद्रीयकृत परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अन्य जिलों में हो सकता है। दूसरी पाली में 23 संकुल प्राचार्य व संकुल समन्वयकों की बैठक धमतरी के बीआरसी भवन में हुई। बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी डीके सूर्यवंशी, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा भुवन जैन, बीआरसीसी ललित सिन्हा, विनोबा एप से हितेश निर्मलकर समेत संकुल प्राचार्य व संकुल समन्वयक मौजूद रहे। 10वीं, 12वीं के छात्रों को मॉडल पेपर का अभ्यास कराएं
प्राचार्यों को निर्देश दिया कि 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो रही है। शत-प्रतिशत परिणाम लाने व मेरिट में लाने के लिए छात्रों को मॉडल पेपर का अभ्यास कराएं। छात्रों को जहां कठिनाई हो रही है, चर्चा कर निराकरण करें, जो छात्र होशियार हैं, उनके पालक से चर्चा से उनकी तैयारी पर विशेष फोकस करें, ताकि धमतरी जिला भी टॉप-10 की सूची में शामिल रहे। छात्रों को 11वीं में कौन से विषयों की पढ़ाई करनी है, इसकी जानकारी देकर छात्रों को गाइड करने के निर्देश डीईओ ने दिए, ताकि 11वीं में छात्र-छात्रा असमंजस में न रहें।