धमतरी

चुनाव के कारण सेमेस्टर परीक्षा की तारीख बदली, नई तारीख घोषित
06-Feb-2025 4:20 PM
चुनाव के कारण सेमेस्टर परीक्षा की तारीख बदली, नई तारीख घोषित

धमतरी, 6 फरवरी। नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 11 फरवरी से शुरू होगा। इसके बाद पंचायत चुनाव होंगे। इसी बीच सेमेस्टर परीक्षा भी हो रही है। चुनाव के कारण अब सेमेस्टर परीक्षा की तारीख में बदलाव हुआ है। 10 से 19 फरवरी तक होने वाली विषयों की परीक्षा प्रभावित हुई। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए संशोधित समय सारिणी जारी की है। 10 फरवरी के बाद 11, 12, 17, 18, 19 फरवरी को होने वाली कॉलेज की सेमेस्टर परीक्षा प्रभावित हुई हैं। इस दिन परीक्षाएं नहीं होंगी। शिक्षा सत्र 2024-25 में कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। वार्षिक परीक्षा अब सेमेस्टर परीक्षा हो रही है। सेमेस्टर परीक्षा चुनाव के दौरान हो रही हैं। इस कारण परीक्षा की समय सारिणी में बदलाव किया है। बीए प्रथम सेमेस्टर की हिस्ट्री व इंग्लिश लिट्रेचर की 10 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा अब 15 फरवरी को होगी। इसी तरह बीए बीईडी प्रथम सेमेस्टर की हिस्ट्री की परीक्षा 10 के बदले 15 फरवरी होगी। एलएलबी के प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर, बीए एलएलबी की पहले से पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख में बदलाव हुआ है।

 इसकी सूचना कॉलेज के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। 19 विषय परीक्षा की तारीख बदले गए हैं।


अन्य पोस्ट