धमतरी

सडक़ दुर्घटना रोकने अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सडक़ सुरक्षा के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
05-Feb-2025 3:26 PM
सडक़ दुर्घटना रोकने अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सडक़ सुरक्षा के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी 5 फरवरी।
बीते 24 जनवरी को बिरेझर थाना क्षेत्रांर्तगत घटित गंभीर सडक़ दुर्घटना में 2 लोगों की मृत्यु हुई थी। दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए घटना स्थल का निरीक्षण अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सडक़ सुरक्षा के अध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा किया। निरीक्षण के दौरान यातायात उप पुलिस अधीक्षक मोनिका मरावी, यातायात प्रभारी खेमराज साहू, प्रकरण के विवेचक सउनि दक्ष कुमार साहू, सडक़ सुरक्षा सेल के प्रधान आरक्षक चमन सिंह उपस्थित थे।

घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा के द्वारा दुर्घटना स्थल के बारीकी से निरीक्षण करने पर पाया कि स्थान पर जामगांव की ओर से आने वाले ग्रामीण रांग साईड होकर वाहन चलाते हुए सडक़ पार करते है, जिससे दुर्घटना की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। 

दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने, जीवन रक्षा उपाय के लिए घटना स्थल के आसपास के ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन कराने जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करने बताया गया। ट्रैफिक कॉम्ंिबग उपाय के तहत कासिंग के दोनों ओर रंबल स्ट्रीप लगाने एवं चेतावनी बोर्ड लगाने निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान रांग साईड से आ रहे वाहन चालकों को रांग साईड नहीं चलने समझाइस दिया। चालानी कार्रवाई की गई। 

यातायात पुलिस धमतरी सभी ग्रामीणों एवं वाहन चालकों से कहा कि निर्धारित किए गए कासिंग से ही अपनी वाहन कास कर अपने वाहन को पार कराये, रांग साईड से वाहन न चलायें, यातायात नियमों का पालन करें।  


अन्य पोस्ट