धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 फरवरी। कुरूद के तहसील कालोनी निवासी एएसआई कमिलचंद सोरी की कार को अज्ञात बदमाशों ने 1 जनवरी को जलाया था। इस मामले में 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी 2 दिन पहले नशीली दवाई और देशी कट्टा के साथ पकड़े गए आरोपियों में से ही निकले। न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
कुरूद थाना प्रभारी अरूण साहू ने बताया कि 1 जनवरी की देर रात 2 बजे एएसआई कमिलचंद सोरी की कार सीजी 05 एजी-5532 को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 326-च, 3-5 बीएनएस के तहत जांच शुरू की। घटनास्थल तहसील कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर रात्रि एक अज्ञात व्यक्ति बोतल से ज्वलनशील पदार्थ कार में डालकर आग लगाकर भागते दिखाई दिया। जांच में आरोपियों की पहचान हो गई।
पुलिस ने बताया कि 2 फरवरी को कुरूद पुलिस ने धारा 20-ख नारकोटिक एक्ट, 25 आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए टिकेन्द्र साहू, जयप्रकाश साहू व गुलशन साहू में से 2 युवक ही आरोपी निकले।
कार को जलाने के मामले में आरोपी जयप्रकाश साहू उर्फ गोलू साहू (23) इन्द्रा नगर कुरूद व गुलशन साहू (18) कुहकुहा शामिल थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकारा। दोपहर बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।