धमतरी

जिपं सदस्य के लिए 119 ने किया नामांकन दाखिल
05-Feb-2025 3:02 PM
जिपं सदस्य के लिए 119 ने किया नामांकन दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 5 फरवरी।
कबीरधाम जिले में त्रिस्तरीय पंचयात आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 119 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। कबीरधाम जिले में जिला पंचायत सदस्य के लिए 14 जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक में निर्वाचन होना है। 

जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचायत अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कबीरधाम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत 14 जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 119 अभ्यर्थियों ने अपना नमांकन दाखिल किया। जिसके तहत क्षेत्र क्रमांक 01 से 07, क्षेत्र क्रमांक 02 से 08, क्षेत्र क्रमांक 03 से 07, क्षेत्र क्रमांक 04 से 04, क्षेत्र क्रमांक 05 से 05, क्षेत्र क्रमांक 06 से 08, क्षेत्र क्रमांक 07 से 09, क्षेत्र क्रमांक 08 से 04, क्षेत्र क्रमांक 09 से 07, क्षेत्र क्रमांक 10 से 08, क्षेत्र क्रमांक 11 से 17, क्षेत्र क्रमांक 12 से 13, क्षेत्र क्रमांक 13 से 08 और क्षेत्र क्रमांक 01 से 14 अभ्यर्थियों ने नमांकन दाखिल किया।

जिले में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन के लिए क्षेत्र की संख्या 14 है। जिले में जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत मतदाओं की संख्या 5 लाख 88 हजार 824 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 2 लाख 93 हजार 438, महिला निर्वाचकों की संख्या 2 लाख 95 हजार 384 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 2 है। जनपद पंचायत क्षेत्र कवर्धा क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 105 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 1 लाख 37 हजार 255 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 69 हजार 185, महिला निर्वाचकों की संख्या 68 हजार 70 है। जनपद पंचायत क्षेत्र सहसपुर लोहारा क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 96 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 1 लाख 20 हजार 493 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 59 हजार 813 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 60 हजार 679 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 1 है। जनपद पंचायत क्षेत्र बोड़ला क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 125 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 1 लाख 45 हजार 313 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 71 हजार 187 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 74 हजार 125 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 1 है। जनपद पंचायत क्षेत्र पंडरिया क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 143 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 1 लाख 85 हजार 763 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 93 हजार 253, महिला निर्वाचकों की संख्या 92 हजार 510 है। 

जिले के सभी 4 जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 1163 है। जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 265, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 243, जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 308, जनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 347 है।
 


अन्य पोस्ट