धमतरी

नपं भखारा में विधायक चन्द्राकर ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
02-Feb-2025 4:35 PM
नपं भखारा में विधायक चन्द्राकर ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 फरवरी।
नगर पंचायत भखारा में अपना कब्जा बरकरार रखने के इरादे से भाजपा इस बार भी पुरी गंभीरता से चुनाव लड़ रही है। पिछले चुनाव में एक वोट से अध्यक्ष बनने से चूक गए हरख जैन की पत्नी ज्योति को इस बार अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा सभी पंद्रह वार्ड में पार्षद पद के मजबूत दावेदार उतार कर सत्ता पक्ष ने विपक्ष के सामने कड़ी चुनौती पेश कर दी है। 

शुक्रवार को कुरुद विधानसभा के अहम भाग भखारा में नगर पंचायत चुनाव कार्यालय का शुभारंभ विधायक अजय चन्द्राकर ने किया। इस मौके पर उन्होंने अध्यक्ष पद की उम्मीदवार ज्योति हरख जैन सहित सभी 15 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी वार्ड 1 से  परदेशी कंवर, 2 से भूपेन्द्र यादव, 3 से उमेश सोनवानी, 4 से छबिलाल निर्मलकर, 5 से भिखेश्वरी साहू, 6 से चांदनी साहू, 7 से झम्मन साहू, 8 से चुड़ामणि साहू, 9 अंजू साहू, 10 से खेमलता साहू, 11 से हितेन्द्र साहू, 12 से बिष्णु साहू, 13 से डुमेन्द्र गंगबेर, 14 से भुपेश्वरी चंदेल, वार्ड 15 के गौतमी पटेल से सभी का परिचय कराया।

नपं अध्यक्ष प्रत्याशी ज्योति जैन ने हाथ जोडक़र सभी से जीत का आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि हमारा संकल्प भखारा-भठेली का सर्वांगीण विकास है इसे पूरा करने के लिए हमें एकजुट प्रयास करना होगा। तत्पश्चात पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर ने चुनाव संचालन समिति से लेकर वार्ड प्रभारियों से चर्चा करते हुए अब तक किए गए कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने  बीजेपी प्रत्याशीयों को भारी मतों से जताने के टिप्स देते हुए इसकी रणनीति समझाई। साथ ही इसके लिए वरिष्ठ नेताओं को अलग अलग प्रभार सौपा गया है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आंनद यदु, हरख जैन, रामगोपाल देवांगन, सिन्धु बैस, रोशन केला,  रामकृष्ण नेताम, राजु सेन, मोहन, गैदलाल साहु, गौतम जैन, दुलेश्वर साहु, मौरज साहु, कुमार निर्मलकर, सुमित पांडे आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट