धमतरी

चारागाह की जमीन पर प्रस्तावित औद्योगिकरण का ग्रामीणों ने जताया विरोध
01-Feb-2025 2:54 PM
चारागाह की जमीन पर प्रस्तावित औद्योगिकरण का ग्रामीणों ने जताया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरुद, 1 फरवरी।
ग्राम पंचायत कन्हारपुरी के आश्रित ग्राम भालू झुलन के ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सामान्य औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु  चयनित भूखण्ड खसरा नं. 356 का टुकड़ा, रकबा 11 हेक्टे. शासकीय भूमि को चारागाह, खेल मैदान और ग्राम आबादी के लिए सरक्षित होने की बात कहते हुए दावा आपत्ति किया है।

शुक्रवार को ग्राम-भालूझूलन तहसील कुरूद, जिला धमतरी के सैकड़ों ग्रामवासी कुरुद पहुंच तहसीलदार दुर्गा साहू से मुलाकात कर  29 नवम्बर 2024 को कुरुद तहसील से जारी पत्र क्रमांक 230 के परिपेक्ष में दावा आपत्ति जिसमें सामान्य औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु गाँव की चयनित भूखण्ड खसरा नं. 356 का टुकड़ा, रकबा 11 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अधिग्रहण नहीं करने का निवेदन किया गया था। रामाधार दीवान, मानिक पटेल, भगत कंवर, बाबुलाल, भगवान सिंह, रामप्यारे, पुनीत यादव, संतोष, मंगलू ध्रुव आदि गामीणो ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिस भूमि का अधिग्रहण करने की कार्यवाही की जा रही है वह जमीन चारागाह, खेल मैदान और ग्राम आबादी के लिए सरक्षित की गई है। इसके लिए गाँव में अतिरिक्त जमीन नहीं होने के कारण पंचायत ने भी इस प्रस्ताव को सर्व सम्मति से खारिज कर दिया है। ग्रामीणों का कहना था कि बस्ती से लगी जमीन में उधोग स्थापित होने से उनका गाँव में रहना मुश्किल हो जाएगा। बाहर के उधोगपति यहाँ आकर प्रदुषण फैला हमारे खेत और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करगें, इसलिए हमने अधिग्रहण के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा प्रशासन से न्याय मांगा है। इस बारे में एसडीएम बी एक्का ने कहा कि पुरे मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर अगले आदेश की प्रतिक्षा की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट