धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जनवरी। मिशन मैदान पर संचालित क्राफ्ट बाजार में 29 जनवरी की देर-शाम 2 युवकों ने बाजार प्रबंधक को चाकू मार दिया। दोनों युवक सामान खरीदने के बहाने आए। यहां रखे लाइटर को चुराकर जेब में छुपा रहे थे, तभी बाजार प्रबंधक की नजर पड़ी। विरोध किया तो दोनों युवकों ने मारपीट की। पैर में चाकू मारा।
कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि 29 जनवरी को 3 युवक मिशन मैदान में संचालित क्राफ्ट बाजार में खरीदी करने आए। एक युवक लाइटर चोरी का प्रयास किया।
बाजार प्रबंधक सनवीर पॉल की नजर पड़ गई। आपत्ति की तो रिसाईपारा निवासी देव यादव और खिलेन्द्र यादव ने मारपीट की। चाकू से हमला किया। उसके पैर में चोटें आई हैं। चाकूबाजी में सनवीर खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। एक अन्य दुकानदार को युवकों ने चाकू मारने की कोशिश की। घटना के बाद दोनों युवक फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल क्राफ्ट बाजार प्रबंधक को जिला अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। इसके बाद फरार 2 युवक देव यादव और खिलेन्द्र को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ धारा 307, 115-2, 296 बीएनएस तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।