धमतरी

प्रतिबंधित क्षेत्र में गुटखा, तंबाकू बेचते 7 दुकानों पर जुर्माना
31-Jan-2025 3:59 PM
प्रतिबंधित क्षेत्र में गुटखा, तंबाकू बेचते 7 दुकानों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी,  31 जनवरी। प्रतिबंधित क्षेत्र में गुटखा, तंबाकू बेचने वालों पर कार्रवाई जारी है। मगरलोड क्षेत्र में टीम ने कोटपा एक्ट पर 7 दुकानों पर जुर्माना लगाया।

टीम धमतरी, कुरूद के बाद मगरलोड पहुंची। भैसमुंडी मगरलोड में दुकानों की जांच पड़ताल की। इसे देखते हुए आसपास के दुकानदार कार्रवाई से बचने गुटखा, तम्बाकू समेत अन्य उत्पाद छिपाने लगे। टीम ने शैक्षणिक संस्थान से 100 मीटर क्षेत्र में तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की।  इस दौरान दिनेश टी स्टाल, साहू-टी स्टॉल, जनपद पंचायत परिसर के पास, रिमेश किराना दुकान, महादेव पान ठेला मगरलोड दुकानों में तम्बाकू की बिक्री हो रही थी।

ब्लाक की टीम ने निरीक्षण कर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की। इस दौरान 3 दुकानों पर कार्रवाई की। साथ ही 4 ठेला संचालकों को समझाइश देकर 600 रुपए जुर्माना वसूला। धारा 4 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंध उल्लंघन करने वाले चाय ठेला, पान दुकान, किराना स्टोर्स दुकानों में तम्बाकू नियंत्रण बोर्ड लगाने के सख्त निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान बीएमओ डॉ. एस ठाकुर, मनोज पटेल, भूपेंद्र चंद्राकर, बंजारे पुलिस थाने की संयुक्त टीम उपस्थित थी।


अन्य पोस्ट