धमतरी

नपं भखारा में कांग्रेस प्रत्याशियों ने अंतिम दिन भरा पर्चा
29-Jan-2025 3:06 PM
नपं भखारा में कांग्रेस प्रत्याशियों ने अंतिम दिन भरा पर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 29 जनवरी।
नामांकन  के अंतिम तिथि को कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने नगर पंचायत भखारा में रैली निकाल कर पर्चा दाखिल किया। अध्यक्ष प्रत्याशी संतोषी निषाद सहित सभी 15 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। रास्ते में भखारा की जनता से हाथ जोडक़र आशीर्वाद मांगा। 

मंगलवार को नगर पंचायत भखारा-भठेली के लिए कांग्रेस के घोषित प्रत्याशियों ने बाजे-गाजे के साथ रैली निकाल अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया। जिसमें अध्यक्ष पद की प्रत्याशी संतोषी निषाद एवं वार्ड क्रमांक 1 से पार्षद पद के लिए त्रिभुवन नगागरची, 2 से प्रवीण सिंह गौर, 3 से  भानुप्रताप गायकवाड़, 4 से सुरेश साहू, 5 से अविनाश सिंह गौर, 6 से यशोदा साहू, 7 से  दिनेश्वर पटेल, 8 से मेघनाथ साहू, 9 से चुनेश्वरी साहू, 10 से रामेश्वरी साहू, 11 से नितेश मानिकपुरी, 12 सुनील साहू,13 से डाकेश साहू,14 से किरण कोसरिया एवं 15 से शशि निर्मलकर शामिल थे।

नामांकन रैली में प्रमुख रूप से कुरूद से तारणी चंद्राकर,  विनोद साहू, सोमनाथ साहू रामचंद्र साहू उमेंद्र साहू कमल नारायण साहू, जय नारायण बघमार आदि कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में नगर भ्रमण पश्चात तहसील कायॉलय में प्रत्याशियों के साथ जाकर निर्वाचन अधिकारी भूपेश चन्द्राकर के समक्ष अपना नामांकन  दाखिल किया।


अन्य पोस्ट