धमतरी

नपं कुरुद के लिए कांग्रेस ने पुराने चेहरों पर जताया भरोसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 जनवरी। आसान स्थिति को कैसे कठिन बनाया जा सकता है, इस बात उदाहरण इस बार भी कांग्रेस ने निकाय चुनाव के प्रत्याशी चयन में दिया है। पार्षद पद के पांच नये चेहरे सहित अध्यक्ष एवं दस पूर्व पार्षद पद के लिए नाम घोषित करने में पार्टी ने अंतिम तिथि की आखिरी रात तक का इंतजार किया। देर रात नामों की अधिकृत घोषणा होने के बाद नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशियों ने आनन-फानन में रैली निकाल पर्चा दाखिल किया।
मंगलवार को चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना कर नगर पंचायत कुरुद में अध्यक्ष पद के कांग्रेसी उम्मीदवार तपन चन्द्राकर एवं पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 1 से उत्तम साहू, वार्ड 2 से डुमेश साहू, वार्ड 3 से रजत चन्द्राकर, वार्ड 4 से रोशन जांगड़े, वार्ड 5 से दिवाकर चन्द्राकर, वार्ड 6 से राघवेन्द्र सोनी, वार्ड 7 से उर्वशी चन्द्रकार, वार्ड 8 से योगेश चन्द्राकर, वार्ड 9 से बसंत साहू, वार्ड 10 से अर्जुन ध्रुव, वार्ड 11 से राजकुमारी कंवर, वार्ड 12 से राखी चन्द्राकर, वार्ड 13 से देवव्रत साहू, वार्ड 14 से मनीष साहू, वार्ड 15 से मंजू साहू ने निर्वाचन अधिकारी बेरनादत्त एक्का, महेन्द्रराज गुप्ता के समक्ष नाम निदेशन पत्र जमा कराया।
इसके पूर्व चंडी मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी कांग्रेस प्रत्याशियों ने बाजे गाजे के साथ नामांकन रैली निकाल अपनी ताकत दिखाई। अब तक भाजपा से ज्योति चन्द्राकर, भानु चंद्राकर, आम आदमी पार्टी से विनोद सचदेवा, निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व भाजपा पार्षद एवं सासंद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म जमा कराया है।अंत में कांग्रेस से तपन चन्द्राकर एवं 15 पार्षद पद के दावेदारों ने पर्चा जमा कराया। इस मौके पर पूर्व विधायक लेखराम साहू, राजकुमारी दीवान, प्रहलाद चन्द्राकर, पूर्व मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, जिला पंचायत सभापति तारणी चन्द्राकर, रमेश्वर साहू, गीताराम सिन्हा,आशीष शर्मा, महिम शुक्ला, तुकेश साहू आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।