धमतरी

110 स्कूल-कॉलेज में चलेगा तंबाकू मुक्त युवा अभियान, भटगांव आईटीआई से शुरूआत
28-Jan-2025 2:46 PM
110 स्कूल-कॉलेज में चलेगा तंबाकू मुक्त युवा अभियान, भटगांव आईटीआई से शुरूआत

धमतरी, 28 जनवरी। तम्बाकू के दुष्प्रभावों से लोगों को परिचित कराने और तम्बाकू मुक्त समाज बनाने धमतरी जिले में स्वास्थ्य विभाग ने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता बढ़ाने का अभियान शुरू किया है। जिले के 110 स्कूल, कॉलेजों में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 27 जनवरी से शुरू हो गया है। पहले दिन भटगांव स्थित शासकीय आईटीआई, मिडिल स्कूल और शासकीय मिडिल स्कूल सोरम में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक किया गया।

अभियान के तहत छात्राओं को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों, तम्बाकू सेवन की वजह से होने वाली बीमारियों से मौत जैसे-मुख, गले और फेफड़े का कैंसर, ब्लड प्रेशर और हृदयाघात से होने वाले मौत के बारे में जानकारी दी।

इसके अलावा सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक नुकसान के बारे में भी बताया गया। कलेक्टर के निर्देश पर स्कूलों और कार्यालयों से 100 मीटर के अंदर तम्बाकू बिक्री करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के साथ-साथ चेतावनी भी दी जा रही है। जिले में लगातार येलो लाइन कैंपेन चलाया जा रहा है। समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों और दूसरे दृश्य-श्रव्य माध्यमों से युवाओं और बच्चों को नशे से दूर रहने की समझाइश भी दी जा रही है।


अन्य पोस्ट