धमतरी

भाजपा से अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों ने रैली निकाल किया नामांकन दाखिल
27-Jan-2025 3:31 PM
भाजपा से अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों  ने रैली निकाल किया नामांकन दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 27 जनवरी।
हमने बनाया है हम ही संवारेंगे, इस सूत्रवाक्य का अनुसरण करते हुए निकाय चुनाव के लिए भाजपा के अधिकृत अध्यक्ष एवं पार्षद पद के सभी पंद्रह प्रत्याशियों ने विधायक अजय चन्द्राकर के नेतृत्व में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामंकन पत्र दाखिल किया। 

इसके पूर्व मंदिर में पूजा-अर्चना कर पार्टी नेता कार्यकर्ता एवं नागरिकों संग बाजे-गाजे राउत नाचा, पंथी नृत्य के साथ जीत का जयकारा लगाते हुए भव्य रैली निकाली गई। अध्यक्ष पद की उम्मीदवार ज्योति भानु चन्द्राकर ने रास्ते भर नगरवासियों से आशीर्वाद लिया। 

पिछले चुनाव में हुई गलती को सुधारते हुए इस बार भाजपा ने प्रत्याशी चयन के पूर्व काफी होमवर्क किया। सोशल इंजीनियर एवं जीत की संभावना रखने वाले सक्रिय एवं साफ छवि के अध्यक्ष सहित 15 पार्षद पद के उम्मीदवार तय किए गए हैं। नगर पंचायत कुरूद में भाजपा ने इस बार   अपनी सबसे अनुभवी महिला नेत्री ज्योति भानु चन्द्राकर को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है। 

इसी तरह वार्ड क्रमांक 1 में पूर्व नपं उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल को टिकट दी गई है। वार्ड 2 में लोकेश जांगड़े, वार्ड 3 में नवीन यादव, वार्ड 4 में महेन्द्र गायकवाड़, वार्ड 5 में पूर्व पार्षद मिथलेश बैस, वार्ड 6 में सितेश सिन्हा,वार्ड 7 में सुरेखा चंद्राकर, वार्ड 8 में रवि मनिकपुरी,वार्ड 9 में कविता चंद्राकर,वार्ड 10 में कमलेश ध्रुव, वार्ड 11 में राजकुमारी ध्रुव, वार्ड 12 में पूर्व पार्षद भारती पंचायन,वार्ड 13 में उत्तम साहू, वार्ड 14 में पूर्व पार्षद विनोद चंद्राकर वार्ड 15 में अनुराधा साहू को उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को इन सभी ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जाकर अपना पर्चा दाखिल किया। इसके पुर्व सभी भाजपा प्रत्याशियों ने विधायक अजय चन्द्राकर की मौजुदगी में बजरंग मंदिर एवं चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। ततपश्चात यहां नामकन रैली निकाली गई, जो थाना चौक, पुराना बाजार, सरोजनी चौक, कारगिल चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। 

इस दौरान एलपी गोस्वामी, निरंजन सिन्हा, कमलेश ठोकने, अनिल चन्द्राकर,भूपेन्द्र चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर, कृष्णकांत साहू, मालकराम साहू, कुलेश्वर चन्द्राकर, लोकेश्वर सिन्हा, सुरेश अग्रवाल, विजय केला, खिलेन्द्र, भोजराज चन्द्राकर, प्रभात बैस, भूपेंद्र सिन्हा, प्रसन्न नायडू, चन्द्रशेखर, कमलेश, नंदकुमार चन्द्राकर, भारतभूषण पंचायन, सुनील चन्द्राकर, कमल शर्मा, कमलेश रेड्डी,प्रकाश चैनवानी,खिल्लु देवांगन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट