धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 जनवरी। रिसाईपारा मस्जिद के पास रहने वाले 30 वर्षीय एक युवक को पुलिस ने 0.7 ग्राम हिरोइन के साथ पकड़ा है। साथ ही सिल्वर फाइल पेपर, मोबाइल जब्त किया। जब्त सामानों की कीमत 22 हजार 520 रुपए है। धारा- 21(ए), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा है।
टीआई राजेश मरई ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि तौहिद अली नाम का व्यक्ति कपड़े के थैला में अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखकर बेचने ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस टीम ने आरोपी तौहिद निवासी रिसाईपारा मस्जिद के पास धमतरी को पकड़ा।
पूछताछ में बताया कि एक बाहर का व्यक्ति द्वारा हेरोइन (चिट्टा) पीने व बेचने उपलब्ध कराता था। उसके मोबाइल नंबर के सोशल मीडिया कॉल करके हेरोइन (चिट्टा) मंगवाता था। 22 जनवरी को रत्नाबांधा शराब दुकान के पास बुलाकर 7 झिल्ली में अलग- अलग हेरोइन बेचने दिया, जिसको 5 हजार दिए थे। हेरोइन (चिट्टा) की पुडिय़ा को 1 हजार में बेचना बताया। इस केस में हेरोइन लाकर देने वाले अन्य आरोपी को पुलिस ढूंढ रही है।