धमतरी

नामांकन के तीसरे दिन 3 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन दाखिल
25-Jan-2025 2:23 PM
नामांकन के तीसरे दिन 3 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 25 जनवरी।  नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 की तिथियों की घोषणा होते ही प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म क्रय करने और दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है। नामांकन के तीसरे दिन जिले के नगर निगम धमतरी सहित पांचों नगर पंचायतों में कुल तीन नामांकन दाखिल किए गए। इनमें नगरनिगम धमतरी में पार्षद पद के लिए एक, नगर पंचायत कुरूद में पार्षद पद के एक और नगर पंचायत मगरलोड में भी पार्षद पद के लिए एक नामांकन दाखिल शामिल हैं।

नगर निगम में महापौर पद के लिए अब तक कुल 8 नामांकन पत्र क्रय किया गया और पार्षद पद के लिए कुल 56 नामांकन फार्म खरीदे गए। पार्षद पद के लिए एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नगर पचांयत कुरूद में कुल 12 नामांकन पत्र खरीदे गए, जिसमें 2 अध्यक्ष पद के लिए और 10 पार्षद पद के लिए शामिल हैं। इस नगर पंचायत में भी आज एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसके साथ ही नगर पंचायत मगरलोड में कुल 10 नामांकन पत्र खरीदे गए, इनमें अध्यक्ष पद के लिए दो और पार्षद के लिए 8 नामांकन पत्र शामिल है। नगर पंचायत मगरलोड में एक नामांकन आज दाखिल किया गया।

नगर पंचायत नगरी में कुल पार्षद पद के लिए 14 नामांकन पत्र, नगर पंचायत भखारा में पार्षद पद के लिए 4 नामांकन पत्र, नगर पंचायत आमदी में पार्षद पद के लिए 5 नामांकन फार्म प्रत्याशियों ने क्रय किया। तय कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 29 जनवरी, अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशन करने का कार्य 31 जनवरी और मतदान 11 फरवरी तथा मतगणना 15 फरवरी 2025 को की जाएगी।


अन्य पोस्ट