धमतरी

सरकारी विभागों का 17 करोड़ बकाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 जनवरी। धमतरी संभाग के सरकारी विभागों ने लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं कराया है। इस कारण इसकी राशि बढ़ती जा रही है। धमतरी संभाग का ही करीब 17 करोड़ बकाया है, जिसमें से सबसे ज्यादा ग्राम पंचायत का ही 10 करोड़ बकाया है। अब इनकी वसूली शुरू कर दी गई है।ग्राम पंचायतों में बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
जिले में 50 से अधिक ग्राम पंचायतों के कनेक्शन अब तक काटे जा चुके हैं। राशि जमा करने का समय देने के बाद ही बिजली कनेक्शन बहाल किया जा रहा है। बिजली विभाग ने मार्च क्लोजिंग शुरू कर दी है। उच्च अधिकारियों ने भी वसूली पूरा करने के निर्देश जिले के अधिकारियों को दिए हैं। इसके तहत बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। धमतरी के सरकारी विभागों ने भी लंबे समय से राशि जमा नहीं की है। इनके कनेक्शन भी अब काटे जाएंगे। टीम पंचायतों में पहुंचकर कनेक्शन काट रही है। इसके बाद सरकारी विभागों के कनेक्शन काटेगी। 2 महीने के भीतर लक्ष्य पूरा करना है।
धमतरी संभाग के ईई अनिल सोनी ने कहा कि मार्च क्लोजिंग के लिए बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। 50 से अधिक ग्राम पंचायतों के कनेक्शन काटे गए हैं। जिन्होंने बकाया राशि जमा करने का समय मांगा है, उनके काटे गए कनेक्शन बहाल कर दिए हैं। पंचायतों के बाद सरकारी विभाग में भी कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी।
पंचायतों पर 70 से 80 हजार बकाया
धमतरी संभाग के सभी ग्राम पंचायतों पर करीब 10 करोड़ बकाया है। कई ग्राम पंचायतों पर ही 2 से 3 लाख बकाया है। पिछले सालभर से बिजली बिल जमा नहीं कराया है। पंचायतें बिजली बिल विभिन्न मदों से जमा करती हैं। बिजली बिल समय पर जमा नहीं करने के कारण राशि बढ़ गई है। अब कनेक्शन कटने भी शुरू हो गए हैं।